Posts

Featured post

DIET नई टिहरी में भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे के सहयोग से STEM की तकनीक एवं नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों के उपयोग पर तीन दिवसीय iRISE कार्यशाला हुई शुरू

Image
Report by- Sushil Dobhal राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER Pune) द्वारा STEM के तकनीकों एवं नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों का उपयोग कर विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान की अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को iRISE (Inspiring India In Research Innovation In STEM Education) कार्यक्रम के अंतर्गत 03 दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक विकास कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान, टिहरी गढ़वाल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट कोऑर्डिनेटर डॉ. मनवीर सिंह नेगी द्वारा किया गया। कार्यशाला में IISER पुणे से पंकज यादव भी उपस्थित थे। 05 से 07 फ़रवरी तक चलने वाले इस कार्यशाला में फेस 2 के प्रशिक्षित टिहरी जिले के 4  Innovation Champions (ICs)  दलबीर चंद रमोला, गौतम सिंह पुण्डीर, विनोद बडोनी और कोमिका द्वारा रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी एवम स्टेम शिक्षण से सम्बन्धित नवीन तकनीकियों, एवम रु...

Uttarkashi: टिहरी बांध की झील में डूबा 17 वर्षीय छात्र, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम, संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद कर रहा था आगे की पढ़ाई की तैयारी

Image
Himwant Educational News: उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार देर शाम एक 17 साल का किशोर टिहरी बांध की झील में डूब गया। धरासू व कंडीसौड़ पुलिस और एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। छात्र ने हाल ही में संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी और वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। Uttarakhand Weather: टिहरी में यहां उफनते गदेरे में बही स्कूल जा रही छात्रा, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाई छात्रा की जिंदगी     जानकारी के अनुसार, गौरव(17) पुत्र नरेश नौटियाल शाम करीब छह बजे नगुण के पास अपनी मां के साथ गाय चुगाने गया था। तभी वह अचानक झील में डूब गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने झील में गौरव की खोज की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष धरासू केके लूंठी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई है। सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा। हाल ही में गौरव ने संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी और वह इन दिनों आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। https://www....

Uttarakhand Weather: टिहरी में यहां उफनते गदेरे में बही स्कूल जा रही छात्रा, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाई छात्रा की जिंदगी

Image
Himwant Educational News: भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के ग्राम पंचायत कर्ण गांव के छातियारा तोक में शनिवार सुबह स्कूल जाते समय 10 वीं की छात्रा उफनते गदेरे में बह गई। 15 वर्षीय काशिश पुत्री मनोज लाल सुबह तैयार होकर शहीद विनोदपाल सिंह इंटर कॉलेज कैपास के लिए निकली थी और गांव के पास ही छुवानी तोक में उफनते हुए गदेरे को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई।  Uttarkashi: टिहरी बांध की झील में डूबा 17 वर्षीय छात्र, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम, संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद कर रहा था आगे की पढ़ाई की तैयारी दूसरी ओर से गुजर रहे ग्रामीण भरत लाल की नजर जब छात्रा पर पड़ी तो वह जान जोखिम में डालकर गांव वालों को मदद के लिए चिल्लते हुए छात्रा को बचाने के लिए दौड़ पड़े। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन भी मदद के लिए पहुंचे। गांववालों ने उफनते गदेरे से बच्ची को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेस्वर अस्पताल लाया गया। जहां छात्रा का उपचार किया जा रहा है। कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ग्रामीणों ने बताया कि छातीयारा खवाड़ा मोटरमा...

Uttarakhand school education: टिहरी में कार दुर्घटना में शिक्षक की मौत,

Image
Himwant Educational News:  टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में देर रात आल्टो कार खाई में गिरने से शिक्षक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।    मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा बीती रात लंबगांव, सेरा वेल्डोगी, मोल्या, ओनाल गांव मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि शिक्षक विद्यालय से अपने घर ओनालगांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षक को सीएचसी चौंड़ लंबगांव लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कार चालक शिक्षक बलबीर सिंह (49) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शिक्षक के परिवार में कोहराम मच गया है।

Uttarakhand education: देहरादून में आज आयोजित होगी राजकीय शिक्षक संघ की पहली बैठक, facebook पर संघ का होगा अब एक ही पेज,

Image
Himwant Educational News:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का अब एक ही अधिकृत पेज होगा। शनिवार को देहरादून में आयोजित होने वाली राजकीय शिक्षक संघ की पहली बैठक से ठीक पूर्व  प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के दूसरे सबसे बड़े संगठन राजकीय शिक्षक संघ ने सोशल मीडिया पर अपना आधिकारिक  पेज जारी किया है। इसके साथ ही राजकीय शिक्षक संघ के नाम से  सोशल मीडिया पर संचालित दर्जनो पेज को बंद करने की प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अपील की है।    राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान में राजकीय शिक्षक संघ के नाम से संचालित दर्जनों पेजों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। शनिवार को संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की पहली बैठक दून में होने जा रही है। इसमें शिक्षकों के लंबित मुद्दों पर चर्चा की  जाएगी और भावी रणनीति का खाका भी तैयार होगा। प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने नया पेज जारी करते हुए सभी शिक्षकों से संघ के नाम से पूर्व से संचालित सभी पेज और सोशल मीडिया ग्रुप क...

SVEEP Uttarakhand: जाखणीधार में स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने SVEEP कार्यक्रम के तहत निकाली मतदाता जागरूकता रैली, मतदाताओं को किया जागरूक,

Image
Himwant Educational News: व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी यानी SVEEP कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जखनी धार द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें जिसमें भावी मतदाता विद्यार्थियों शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां और बैनर ले रखे थे। जगह-जगह रुककर रैली में शामिल विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जाखणीधार बाजार में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाचार्य चंदन सिंह असवाल ने रैली को विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी यानी SVEEP कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता रैली निकाली। जिसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जखनी धार की छात्र-छात्राओं शिक्षक ऑन और सीमित क्षेत्र की बाल विकास कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया।      इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने मतदाताओं को मतदाता सूची मे...

Himwant Educational News: चम्बा (टिहरी गढ़वाल) की बेटी ने मिसेज इंडिया के टॉप 25 में बनाई जगह,

Image
देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल की बेटी स्वाति सुयाल यादव ने बुधवार को श्रीलंका में संपन्न हुए मिसेज इंडिया इंक प्रतियोगिता के टॉप 25 में जगह बनाकर देवभूमि और गढ़वाल का नाम रोशन किया है। चम्बा के पाली गांव में जन्मी स्वाति ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मल स्कूल चंबा से प्राप्त की तथा एमबीए करने के बाद बेंगलुरु में कुछ समय तक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की। विवाह के उपरांत स्वाति ने मिसेज इंडिया में प्रतिभाग करने की ठानी और कड़ी मेहनत के बाद मिसेज इंडिया हेतु स्वाति का चयन हो गया। हजारों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए स्वाति ने टॉप 70 में जगह बनाई और इस प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले हेतु श्रीलंका तक पहुंची।       बुधवार को हुए ग्रैंड फिनाले में स्वाति ने टॉप 25 तक पहुंच कर चंबा सहित पूरे गढ़वाल का नाम रौशन किया। जी हां, अब पहाड़ की बेटियां भी नए जमाने के साथ कदम मिलाकर चलने लगी हैं और हर बेड़ियों को तोड़ने लगी हैं। स्वाति के पिता सुमन सुयाल चंबा में प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं तथा माता कुसुम सुयाल कुशल गृहिणी हैं। स्वाति के पति उत्कर्ष यादव बेंगलुरु में एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय...

School Education Uttarakhand: राजकीय शिक्षक संघ की पहल पर विभाग ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने के जारी किए निर्देश,

Image
राम सिंह चौहान और रमेश पैन्यूली, अध्यक्ष एवं महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड Himwant Educational News: राज्य की अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा ग्रीष्मावकाश में किए गए शैक्षणिक कार्य के बदले विद्यालयी शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक संघ की मांग पर शिक्षकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। राजकीय शिक्षक संघ की इस पहल पर राज्य के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।     उल्लेखनीय है कि राज्य में संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई परीक्षाफल संतोषजनक न रहने पर विद्यालयी शिक्षा विभाग ने इन विद्यालय में तैनात शिक्षकों से ग्रीष्मावकाश में बोर्ड परीक्षार्थियों से सुधार परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय में शिक्षण के निर्देश दिए थे। निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीबीएसई से संबद्ध अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों ने जून माह में बोर्ड परीक्षार्थियों को सुधार परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षण कार्य किया था। शिक्षकों द्वारा इस समय से ही अवकाश के दोनों कार्य के बदले उपार्जित अवकाश की मांग की जा रही थी।    राजकीय शिक्षक संघ की प्रांती...

BREAKING NEWS- उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, करंट फैलने से 11 लोगों की मौत की खबर

Image
Himwant News: उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के समीप नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। इस दौरान हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग झुलसे हैं।बताया जा रहा है कि साइट पर 24 लोग मौजूद थे, जिसमें से करीब 11 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है वहीं, झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।  डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में करंट से लोगों के हताहत होने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। Breaking news  डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली। घायलों को देहरादून लाया जा रहा। सीएम खुद भी जा सकते है चमोली।

Uttarakhand School Education: शिक्षकों की 8000 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती, शिक्षकों के डाटा कलेक्शन के लिए तैयार किया जा रहा है मानव संपदा पोर्टल

Image
Himwant Educational News: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर आठ हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी। उक्त आशय की उन्होंने मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम जानकारी दी है।   अपने चार दिवसीय प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रुद्रप्रयाग में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता की बेहतरी के प्रयास जारी है। उन्होंने कॉलेज परिसर में आंवले के पौधे का रोपण किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को हर हाल में दूर किया जाएगा। शिक्षकों की सुविधा के लिए प्रदेश स्तर पर 'मानव सम्पदा' पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जिस पर शिक्षकों का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन का पाठ शामिल किया जाएगा।

Uttrakhand Polytechnic : प्रदेश के 145 सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीटों के आवंटन के साथ दाखिले हुए आरंभ, दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 जुलाई से होगी शुरू

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड के 145 सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम के दाखिले के पहले चरण की काउंसिलिंग में सोमवार को सीटों का आवंटन कर दिया गया। आवंटित सीटों पर मंगलवार से दाखिले शुरू हो चुके हैं। पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा की करीब 15 हजार सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग का पहला चरण 11 जुलाई से शुरू हुआ था। दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 जुलाई से आरंभ होगी। खास बात यह रही कि इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में संपन्न हुई है जिससे बरसात के सीजन में आवेदकों को आवागमन की झंझट में नहीं पड़ना पड़ा। CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, अब अपनी पसंद की University और College में ऐसे लें दाखिला सरकारी कॉलेज के प्रति दिखा छात्रों का रुझान     14 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण व विकल्प भरने का मौका दिया गया। इसके बाद सोमवार को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण की काउंसिलिंग का सीट आवंटन कर दिया है। विकल्प भरने वाले छात्र परिषद की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसी आधार...

School Education: शिक्षकों के लंबे अवकाश पर जाने से अब बाधित नहीं होगी पढ़ाई, प्रधानाचार्य कर सकेंगे पार्ट टाइम टीचर नियुक्त

Image
डॉ. धन सिंह रावत शिक्षा मंत्री उत्तराखंड Himwant Educational News: शिक्षकों के लंबे अवकाश पर जाने से छात्र-छात्राओं की शिक्षा दीक्षा अब प्रभावित नहीं होगी। ऐसी स्थिति में अब स्कूल प्रमुख पार्ट टाइम टीचर तैनात कर सकेंगे। जी हां, स्कूलों में किसी शिक्षक के चाइल्ड केयर सहित किसी अन्य लंबे अवकाश पर जाने पर प्रिंसिपल खुद ही अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कर सकेंगे। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उक्त ऐसे का बयान शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत ने सोमवार को एसजीआरआर नेहरूग्राम में आयोजित हरेला कार्यक्रम के दौरान दिया है। CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, अब अपनी पसंद की University और College में ऐसे लें दाखिला     उन्होंने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में सरकार जल्द शिक्षकों की नियुक्ति के रास्ते खोलने जा रही है। बारहवीं तक के बच्चों को मुफ्त किताबों की व्यवस्था तेजी से हो रही है। उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर हरेला का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक ने शिक्षा मंत्री, विधायक उमेश शर्मा काऊ को पौधे भेंटकर सम्मानित किया...

Harela Fastival 2023: हरेला पर्व पर विद्यालयी शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त फोटोग्राफ

Image
Harela Fastival 2023:   गत वर्षो की भांति इस वर्ष विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा हरेला पर्व पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में वृक्षारोपण किया जाएगा। विद्यालय के शिक्षक और  प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में वृक्षारोपण से संबंधित अधिकतम दो फोटोग्राफ शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित भी पत्रिका हेमंत में प्रकाशन हेतु भेज सकते हैं। उपयुक्त फोटोग्राफ को उपलब्ध स्थान के आधार पर हेमंत में स्थान दिया जाएगा। फोटोग्राफ के साथ विद्यालय विकासखंड और जनपद का नाम और अपना नाम अवश्य भेजें। हरेला पर्व पर वृक्षारोपण की फोटोग्राफ इस लिंक पर भेजें हरेला पर्व 2023, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल

Himwant Educational News: फिर से भारत बनेगा विश्वगुरु, उत्तराखंड के शिक्षकों ने बदायूं में लिया यह संकल्प

Image
जन-दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन बदायूं (उ.प्र.) द्वारा संतपाल सिंह राठौर की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर की एक शैक्षिक संगोष्ठी बदायूं (उ.प्र.) में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड सहित समस्त देशभर से करीब आमंत्रित 90 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षकों भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया।    कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रामबहादुर पांडेय (शिक्षाविद्) मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कश्यप(सांसद) विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग डॉ. दिनेश यादव, पूर्व कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह आदि द्वारा दीपक प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड के शिक्षकों ने गढ़वाली वंदना और समूह गान प्रस्तुत किया और आयोजक मंडल को शाल एवं उत्तराखंडी टोपी भेंट की गई। कार्यक्रम में उत्तराखंड से नंदी बहुगुणा, आचार्य संतोष व्यास, तेज़ोमही बधानी, सरोज बाला सेमवाल, बिशंबरी भट्ट, मीना तिवारी,  सरोजनी रावत, राजीव थपलियाल, रविन्द्र कुमार, जसपाल रावत, विनोद रावत, कमलेश बलूनी आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों ने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया और कहा कि इसके लिए व...

Harela Fastival 2023: जी रया, जागि रया, यो दिन, यो महैंण कैं नित-नित भ्यटनै रया....

Image
Harela Fastival, Atal Utkrisht Govt Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal Uttarakhand  Harela Fastival 2023: सुख, समृद्धि और खुशहाली का पर्व हरेला मूल रूप से देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला पर्व है। हालांकि पिछले एक दशक से गढ़वाल सहित राज्यभर में हरेला पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हरेला सूर्य के मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश के कारण उत्पन्न कर्क संक्रांति के कारण मनाया जाता है तथा संक्रांति कैलेंडर के अनुसार सावन मास का आगमन भी माना जाता है।     हरेला पर्व हिंदू मान्यताओं का पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक होना दर्शाता है, हरेला को उत्तराखण्ड सरकार राज्य स्तर पर पर्यावरण दिवस के रूप मे मानती है। हरेला के अवसर पर राज्य के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राएं और शिक्षक पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण करते हैं। इसके साथ ही अन्य सभी सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी वृक्षारोपण किया जाता है।    गत वर्षो की भांति इस वर्ष विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा हरेला पर्व ...

CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, अब अपनी पसंद की University और College में ऐसे लें दाखिला

Image
CUET UG Result 2023 CUET UG Result 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) का परिणाम आज, 15 जुलाई को घोषित कर दिया गया है। NTA ने CUET UG Result का एलान कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in, ntaresults.nic.in और cuet.samarth.ac.in पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। अभी देखो की सुविधा के लिए इस खबर के अंत में भी result के लिए डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक कर आवेदक के अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।       आपको बता दें कि इस एग्जाम में देशभर में 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं, एग्जाम के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं, इस एग्जाम में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो चुकी है। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है।  देशभर में 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे CUET परीक्षा में शामिल    CUET UG Result 2023: इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में कुल 14,...

Himwant Educational News: भारी से भारी वर्षा और आपदा की संभावना को देखते हुए अब शासन ने जारी किए यह निर्देश, स्कूलों के संचालन में रखे इन बातों का ध्यान

Image
  Himwant Educational News: भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखती हुई उत्तराखण्ड शासन ने एक बार फिर से राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार चम्पावत और उधमसिंह नगर आदि जनपदों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। शासन द्वारा राज्य में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए शनिवार को जारी किए गए आदेश में कहां है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 15.07.2023 के प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 16.07.2023 एवं दिनांक 17.07.2023 को जनपद टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार एवं देहरादून तथा दिनांक 17.07.2023 को राज्य के जनपदों चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कहीं कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा / कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें- 1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। 2. किसी भी आपदा / दुर्घटना क...

School Education: मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी चित्रानंद काला ने जल संरक्षण के लिए 50 से अधिक गड्ढे तैयार कर दिया जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का संदेश

Image
Himwant Educational News: उत्तरकाशी जिले में जल, जमीन और जंगल के संरक्षण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला जी ने अपनी टीम के साथ डुण्डा गांव के नवाड़ू नामक जंगल में जल संरक्षण के लिए 50 से अधिक गड्ढे बनाएं। इस दौरान उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी डुण्डा हर्षा रावत, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा सुरेंद्र दत्त उनियाल, गीतांजलि जोशी  सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।      राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डंडा की प्रवक्ता गणित गीतांजलि जोशी ने हिमवांत वेब पत्रिका के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उत्तरकाशी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्र आनंद काला ने अपने विभाग की टीम के साथ डंडा से लगे जंगल में 50 से अधिक गड्ढे जल संरक्षण के उद्देश्य से तैयार किए हैं। इस दौरान उनके साथ अनेक विभागीय कर्मचारी और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही ग्राम पंचायत डुण्डा के समस्त प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत विजयपाल के साथ गांव की सभी महिलाएं  एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही। मनरेगा सहायक एवं अन्य कर्मचारियों का भी सहयोग इस कार्य में लिया गया है।  CUET Result 2023: सीय...

Himwant Educational News: एकलव्य आदर्श विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विकासखंड कालसी के छात्रों ने लहराया परचम

Image
देहरादून जिले में आवासीय विद्यालय कालसी एवम मेहरावना चकराता के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षा में विकासखंड कालसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से 21 छात्रों का चयन हुआ है। जनजातीय कल्याण विभाग एवम एकलव्य विद्यालय संगठन समिति द्वारा संचालित इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। बड़ी संख्या में छात्रों की चयन से विकासखंड कालसी के अन्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है। खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद मई में  आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में विकासखंड कालसी से 138 छात्रों ने  प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया था। एकलव्य आदर्श  आवासीय विद्यालय कालसी हेतु 3 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें अंश सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय नागथात, कुमारी कीर्ति राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैंज, आदित्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाछा का चयन हुआ।। जबकि एकलव्य आदर्श विद्यालय मेहरावना चकराता हेतु 18 छात्रों का चयन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से हुआ है जिसमे सृष्टि चौहान राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललऊ, उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय न...

CUET Result 2023: सीयूईटी यूजी रिजल्ट घोषित हो रहा है इस दिन, यहां से करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

Image
CUET UG Result देशभर में करीब 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को अपने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रें टेस्ट यूजी (CUET UG) रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.     CUET UG Result 2023: अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. सूत्रों में मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इसी महीने 15 जुलाई को सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि अभी रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नही है। लेकिन 15 से 17 जुलाई तक रिजल्ट आने की संभावना है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकेंगे. CUET UG Result Kab Aayega? इस साल करीब 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीयूईटी यूजी एग्जाम दिया था, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि एनटीए अगले सप्ताह सीयूईटी यूजी 2023 का रिजल्ट ज...

Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड के सभी सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगी चार दिन की छुट्टी, शिक्षक और गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए भी रहेगा अवकाश, शासन ने जारी किया यह आदेश।

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अगले 4 दिनों तक बंद रहेंगे। भारी वर्षा के कारण आपदा की संभावना को ध्यान में रखते हुए शासन ने 14 और 15 जुलाई को राज्य के अंतर्गत समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने की आदेश जारी किए हैं। 16 जुलाई को रविवार का अवकाश रहेगा जबकि 17 जुलाई को हरेला पर्व का अवकाश रहेगा।     राज्य में सोमवार तक कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर छुट्टी रहेगी। लगातार चार दिन बंद रहने के बाद स्कूल 18 तारीख को खुलेंगे। इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश से अनेक प्रकार की आपदाओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने 14 और 15 जुलाई को राज्य के अंतर्गत संचालित कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि शासन ने इस बार जारी निर्देशों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों और कर्मचारी के लिए भी अवकाश घोषित किया है। हाल ही में अल्मोड़ा जिले में खराब मौसम की चलते विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहने के बावजूद शि...