उत्तराखंड के एक लाख से अधिक शिक्षकों के लिए 'संपर्क टीचर्स हेल्थलाइन' हुई आरंभ, शिक्षकों और परिजनों को मिलेगा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श।


 उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय में नियुक्त एक लाख से अधिक शिक्षकों और उनके परिजनों के लिए संपर्क फाउंडेशन ने उत्तराखंड सरकार के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए "संपर्क टीचर हेल्पलाइन" नमक कार्यक्रम आरंभ किया है। हेल्पलाइन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि यह सेवा स्थानीय अस्पतालों चिकित्सकों पर मरीजों के दबाव को कम करेगी तथा रोगियों में कोविड-19 के लक्षणों का जल्द पता लगाने में सहायक साबित होगी।

   'संपर्क शिक्षक हेल्थलाइन' का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि  संपर्क फाउंडेशन की यह मुहिम स्वागतयोग्य हैं। फाउंडेशन ने इस कठिन समय के दौरान राज्य की सहायता के लिए कदम बढ़ाया। संपर्क शिक्षक हेल्थलाइन सेवा द्वारा शिक्षकों और उनके परिजनों को अपने घरों पर ही चिकित्सा परामर्श का लाभ मिल सकेगा और इससे निश्चित रूप से राज्य के अस्पतालों और चिकित्सा संसाधनों पर दबाव भी कम होगा। हेल्थलाइन के जरिये फोन कॉल,वीडियो और एसएमएस के माध्यम से मुफ्त चिकित्सक परामर्श, रोगियों और परिवार के सदस्यों के लिए मुफ्त तनाव और चिंता प्रबंधन, परिवार के सदस्यों के लिए निवारक कार्रवाइयों पर मुफ्त सलाह, अस्पताल के बिस्तर और ऑक्सीजन के मामले में राज्य के संसाधनों के लिए मुफ्त नेविगेशन तथा पोषण और व्यायाम पर पर मुफ्त शिक्षा जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी।

राज्य के शिक्षकों के लिए इस हेल्थलाइन का शुभारंभ करते हुए संपर्क फाउंडेशन और पूर्व एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीईओ और संथापक विनीत नायर ने कहा है की फाउंडेशन संपर्क टीचर्स हेल्थलाइन पर 10 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस कठिन समय में शिक्षकों और उनके परिवारों का बोझ कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षकों को पहले से कहीं ज्यादा हमारे समर्थन की जरूरत है और जमीनी स्थिति को देखते हुए आशा है कि नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श की सुविधा प्रदान करके शिक्षकों और उनके परिवारों को सही सेवा देकर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।"

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।