Special leave application format: उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए विशिष्ट अवकाश लेखा और आवेदन पत्र यहाँ से करें डाउनलोड।

Special leave application format:
समय-समय पर शिक्षक कर्मचारियों को विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रचलित विभिन्न आवेदन पत्रों के प्रारूपों के आवश्यकता पड़ती रहती है. कुछ आवेदनों के प्रारूप आसानी से सभी विद्यालयों व कार्यालयों में उपलव्ध हो जाते हैं किन्तु कुछ आवेदन प्रारूप समय पर न मिल पाने से दिक्कतें पेश आती हैं. मेरा प्रयास होगा कि सामान्य रूप से आवश्यक आवेदन पत्रों के प्रारूप "हिमवंत" के माध्यम से आप तक पहुंचा सकूँ. इसी क्रम में सबसे पहले सेवा पुस्तिका के अर्जित अवकाश लेखा के साथ विशिष्ट अवकाश लेखा का प्रारूप आपके लिए यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ. आप इसे वाटरमार्क पेपर पर प्रिंट करवाते हुए अपने सेवा पुस्तिका में चस्पा करें और अपने विशिष्ट अवकाशों का विवरण दर्ज करवाएं. यह प्रारूप उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों के लिए निर्धारित सेवा पुस्तिका के आकार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. पोस्ट को सभी समूहों में शेयर करते हुए Comment Box  में अपने सुझाव अवश्य दें.



प्रारूप - 8

विशिष्ट अवकाश हेतु आवेदन पत्र

 

    उत्तराखण्ड शासनादेश सं० 196/ XXVII (7) 50 (24) /2016 वित्त (वे०आ०-सा०नि०) अनुभाग-7, दिनांक 05 सितम्बर 2016, शासनादेश सं० 210/XXVII (7) 50 (24)/2016 वित्त (वे०आ०-सा०नि०) अनुभाग-7, दिनांक 15 सितम्बर 2016, शासनादेश सं० 213/ XXVII (7) 50 (24) /2016 वित्त (वे०आ०-सा०नि०) अनुभाग-7, दिनांक 21 सितम्बर 2016 के अनुसार विशिष्ट अवकाश शैक्षिक संवर्ग में देय है।

 

1. अध्यापक का नाम                   …………………………………………………………

2. पदनाम                                  ……………………………………………………….

3. विद्यालय का नाम                   ……………………………….

4. अवकाश अवधि दिनांक           ........................... से दिनांक ………................ तक।

5. कुल अवकाश अवधि दिन         ...........................

6. इस वर्ष इससे पूर्व विशेष अवकाश कब लिया गया था (अवधि का उल्लेख करें) ...........................

7. इस वर्ष अब तक लिए गये कुल विशेष अवकाश  ...........................

8. आवेदक के हस्ताक्षर दिनांक सहित                    ...........................

9. अवकाश अवधि में पता एवं दूरभाष नं०            ...........................

10. अवकाश अवधि में विद्यालय / प्रभार / कार्यभार देखने वाले का नाम        ...........................

11. पदनाम एवं हस्ताक्षर                        ...........................

12. विद्यालय की कार्य व्यवस्था यदि अन्यत्र विद्यालय से हो तो अध्यापक का नाम एवं हस्ताक्षर   .................................................................................................................. 

13. संकुल समन्वयक द्वारा अग्रसारण (केवल प्राथमिक शिक्षकों के लिए)          ..........................................

14. संकुल समन्वयक की टिपण्णी (केवल प्राथमिक शिक्षकों के लिए)             ...........................................

 

नोट : 

1. बिना पूर्व स्वीकृति के विशेष अवकाश देय नहीं होगा।

2. वर्ष में अधिकतम तीन विशिष्ट अवकाश देय हैं।

3. विशिष्ट अवकाश की अंकना अवकाश लेखे में की जायेगी।

कार्यालय : उप शिक्षा अधिकारी / प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक

 

1. कार्यालय को आवेदन पत्र प्राप्त होने की तिथि                  ..................................................

2. कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्तकर्ता का नाम                     ..................................................

3. हस्ताक्षर                    .............................................................................................................

4. स्वीकृति आदेश संख्या एवं दिनांक (कार्यालय के अवकाश लेखा पंजिका से)             ........................................

5. उप शिक्षा अधिकारी / प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक की स्वीकृति

 

 

हस्ताक्षर एवं मुहर......




Comments