राज्य में अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय ऑनलाइन माध्यम में होगा शिक्षण।

 

राज्य में अग्रिम आदेशों तक कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे। कोविड 19 के लगातार बढ़ते मामलों के कारण शासन ने फिलहाल अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है। कक्षा एक से 12वीं तक की सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे और फिलहाल ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षण जारी रहेगा।
      शासन की ओर से संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड को जारी निर्देशों में कहा है कि पूर्व में प्रमुख सचिव द्वारा 7 जनवरी को कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए राज्य के समस्त शासकीय अशासकीय और निजी कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, किंतु कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिलहाल राज्य में कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालय अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे और विद्यालयों में पूर्व की भांति शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम में संचालित होता रहेगा।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।