CU-CET 2022-23: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा 2022-23 के लिए 6 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन, जुलाई में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा, 12 वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं भी कर लें ऑनलाइन आवेदन।

 

12वी की बोर्ड परीक्षा दे रहे या यह परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राएं   आगे की पढ़ाई के लिए उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इस बार उनको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इससे पहले गढ़वाल विश्वविद्यालय में 12वीं के मेरिट के आधार पर ग्रेजुएशन में एडमिशन दिया जाता था, लेकिन इस बार नियम में बदलाव किया गया है। नए नियमों के मुताबिक अब बीए बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा।

 विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि सत्र 2022-23 में स्नातक (यूजी) में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी. देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university) के स्नातक (ग्रेजुएट) कक्षाओं में प्रवेश के लिये एक रूपता लाने का निर्णय भारत सरकार के शिक्षा मत्रांलय ने लिया है. इसी क्रम में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है साथ ही परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 अप्रैल से 6 मई तक आवेदक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए 6 मई 2022 अंतिम तिथि नियत की गई है विश्वविद्यालय द्वारा अभी परीक्षा की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाने की संभावनाएं हैं वर्तमान समय में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही है बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी भी गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमिंग करें।

Uttarakhand D.El.Ed. Course: उत्तराखंड में शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर, 26 अप्रैल तक डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए यहां करें ऑनलाइन आवेदन-

Comments