पत्रकार मुकेश पंवार के आकस्मिक निधन से टिहरी में शोक की लहर हुई व्याप्त-

नई टिहरी में ज़ी न्यूज़ संवाददाता मुकेश पवार का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से टिहरी जिले के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है। विभिन्न संगठनों और मीडिया से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त किए हैं।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी में Zee News correspondent Mukesh Panwar ज़ी न्यूज़ संवाददाता मुकेश पवार अपने परिजनों के साथ भिलंगना क्षेत्र से अपने गांव अखोडी से नई टिहरी लौट रहे थे कि घनसाली के निकट हार्ट अटैक आने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। इस दौरान उनके साथ पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। 45 वर्षीय पत्रकार मुकेश पंवार के आकस्मिक निधन से उनके परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं जिले के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है। वर्तमान समय में टिहरी जिले में ज़ी न्यूज़ उत्तराखंड - यूपी के संवाददाता के रूप में कार्यरत थे और इससे पूर्व विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी संवाददाता के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

River rafting camps in Rishikesh: यहां कैंप में कर्मचारियों के झगड़े में चाकू लगने से 22 वर्षीय कर्मचारी की हुई मौत और दो कर्मचारी हुए घायल

Comments

  1. Dukhad samachar
    Bhagwan unki aatma ko Santi pardan kare

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।