School Education Uttarakhand: विद्यांजली पोर्टल पर विद्यालयों से शीघ्र अपलोड करवाएं अपनी आवश्यकताओं की मांग। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश।

 राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य के सभी विद्यालयों को विद्यांजलि पोर्टल पर अपनी आवश्यकताओं को शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिए दिए हैं। उन्होंने दोनों मंडल और सभी जनपदों के शिक्षा अधिकारियों को यू डाइस+ पर भी तुरन्त सूचनाएं दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।

    राज्य परियोजना निदेशक निर्देशन  समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने निदेशालय के सभागार में निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड आरके कुंवर एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ मुकुल कुमार सती की उपस्थिति में विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड एवं समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड से सम्बन्धित कई बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में मंडल व जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया। बैठक में जनपदवार विभिन्न योजनाओं एवं क्रिया-कलापों की समीक्षा की गयी। विद्यालयों से आंकड़ों के सन्दर्भ में जनपदों को अवगत कराया गया कि आंकड़े 31 मई 2022 तक अपलोड किये जाने हैं जबकि अभी तक केवल राज्य स्तर पर 78 प्रतिशत तक ही विद्यालयों के आंकड़े अपलोड हुए है। यू-डायस+ पर भी अभी तक विद्यालयो के आंकडे अपलोड नही किये जा सके है। बैठक में विद्यांजलि पोर्टल की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जनपदों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालयों के द्वारा विद्याजली पोर्टल पर पंजीकरण तो कराया गया है लेकिन अन्य सूचनाओं के साथ भौतिक संसाधनों के लिए मांग अपलोड नहीं की गयी हैं। इस पर राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश दिये हैं कि तत्काल विद्यालय अपनी आवश्यकता को सम्बन्धित पोर्टल अपलोड करें तथा स्वेच्छित संस्थाओं के साथ भी विद्यालय हिट में समन्वयन बना लें। निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर द्वारा एफटीबी की समीक्षा करते हुए कहा कि 31 मई 2022 तक पुस्तकों का वितरण सभी जनपद शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर लें। यदि जनपदों की अतिरिक्त मांग है तो तत्काल मांग प्रेषित करें। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण कर लिया जाय।

World NoTobacco Day: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 पर सभी स्कूली बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व आमलोगों के लिए ऑनलाइन शपथ प्रमाण पत्र के लिए यहां करवाएं प्रतिभाग। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक शपथ प्रमाण-पत्र-

Comments