उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हुआ बदलाव, अब यह होगी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-

 

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन के नियम बदलाव किया है। अब बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इससे बार-बार होने वाली गलतियों की संभावना खत्म हो जाएगी।

Black Tajmahal: शाहजहां के काले ताजमहल की वसीयत पर भारी न पड़ती औरंगजेब की यह चालाकी, तो यहां होते दो ताजमहल-

     जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के गठन के बाद से बोर्ड परीक्षार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया ऑफलाइन थी। अब तक स्कूलों में नौवीं से ही बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता था। पंजीकरण किया प्रक्रिया ऑफलाइन होने के कारण बार-बार गलतियों की संभावना बनी रहती थी। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने में एक से दो माह का समय लग जाता था। उत्तराखंड बोर्ड बीएफ सीबीएसई की तरह अपडेट हो रहा है। अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जा रहा है।

School Education Uttarakhand: विद्यांजली पोर्टल पर विद्यालयों से शीघ्र अपलोड करवाएं अपनी आवश्यकताओं की मांग। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Comments