दुःखद खबर: उत्तराखंड के युवा गायक और संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल की सड़क दुर्घटना में मौत, पहाड़ के इस युवा गायक के अचानक चले जाने से गमगीन हुआ उत्तराखंड

 उत्तराखंड के लिए आज एक बुरी खबर है उत्तराखंड की युवा गायक और संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल का कार दुर्घटना में निधन का समाचार मिला है उनके असमय निधन से उत्तराखंड सहित देश-विदेश में उनके प्रशंसकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है

  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के युवा गायक और संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल का चंडीगढ़ के पास पंचकूला में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है जानकारी के मुताबिक गुंजन डंगवाल बीती रात को देहरादून से चंडीगढ़ अपनी किसी निकट करीबी मित्र से मिलने जा रहे थे कि पंचकूला के पास गुंजन वालों की कार एक भयानक हादसे की शिकार हो गई दुर्घटना में उत्तराखंड के प्रसिद्ध युवा गायक और संगीत निर्देशक गुंजन वालों की मृत्यु हो गई है जानकारी मिलते ही गुंजन के माता पिता और रिश्तेदार सहित अनेक प्रशंसक चंडीगढ़ की ओर रवाना हो गए हैं उनके निधन की खबर से गढ़वाल और कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर व्याप्त हो गई गुंजन डंगवाल के पिता कैलाश डंगवाल शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है।

    सड़क हादसे में गुंजन का मौके पर ही निधन हो गया। गुंजन हाल ही है में पहाड़ी अ-कपेला 3 की तैयारी कर रहे थे। गुंजन ने अपनी मेहनत और लगन से बहुत ही कम वक्त में उत्तराखंड के संगीत जगत में अपना बड़ा नाम कमा लिया था। और इस वक्त वह उत्तराखँड में बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में पहचान बना चुके थे। गुंजन के जाने से उत्तराखँड के संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके इस तरह चले जाने से उनके प्रशंसकों को यकीन नहीं हो पा रहा है हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि कास यह खबर सच न होती....

Comments

  1. बहुत ही बुरा हुआ ओम शांति🙏

    ReplyDelete
  2. यह तो बहुत बुरी खबर है। ऐसा ईश्वर किसी के साथ ना करें। दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति

    ReplyDelete
  3. बहुत ही दुःखद , एक युवा गायक का इस तरह से दुनिया छोड़ जाना अत्यंत दुःखद समाचार है। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस महान दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे ।

    ReplyDelete
  4. Bahut hi dukhad hai

    ReplyDelete
  5. अत्यन्त ही दुःखद घटना हुई, ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति दे।परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दे।ॐ शान्ति शांति

    ReplyDelete
  6. Bahut hi buri khabar h uttrakhand k liye bhagwan enki aatma ko shanti de

    ReplyDelete
  7. बहुत ही बुरा हुआ

    ReplyDelete
  8. विनोद सिंह

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।