Career in Nursing: उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच जून से होंगे आरंभ, राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नौ और दस जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन के लिए यहां करें क्लिक

 इस वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा दे चुके छात्र अगर मेडिकल के क्षेत्र में करियर की संभावना तलाश रहे हैं तो यह तो यह खबर उनके लिए काम की है उत्तराखंड में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नौ और 10 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय पांच जून से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे।

   विवि के कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय के मुताविक एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा नौ जुलाई को और बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, एनपीसीसी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दो जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिंग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में 50 प्रतिशत सीट राज्य कोटा की हैं, जिनका विवरण अभी प्राप्त नहीं हुआ है। राजकीय एवं निजी बीएससी नर्सिंग संस्थानों की 100 प्रतिशत सीट पर प्रवेश की कार्रवाई विवि स्तर से ही की जाएगी। आनलाइन आवेदन पत्र में  आवेदकों को न्यूनतम तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प देना होगा। 

   नर्सिंग कोर्स के लिए निर्धारित सीटें

  • स्टेट कालेज आफ नर्सिंग, देहरादून-जीएनएम (50 सीट), एएनएम (50 सीट), बीएससी नर्सिंग (60 सीट), एमएससी नर्सिंग (18 सीट), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (30 सीट)।
  • राजकीय कालेज आफ नर्सिंग हल्द्वानी-बीएससी नर्सिंग (50 सीट)।
  • राजकीय कालेज ऑफ नर्सिंग टिहरी-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।
  • राजकीय कालेज आफ नर्सिंग चमोली-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।
  • राजकीय कालेज आफ नर्सिंग पिथौरागढ़-बीएससी नर्सिंग (30 सीट)।
  • राजकीय कालेज आफ नर्सिंग अल्मोड़ा-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।
  • बीडी पांडे कालेज आफ नर्सिंग, नैनीताल-जीएनएम (30 सीट)।
  • राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी-एएनएम (20 सीट)।
  • राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी- एएनएम (20 सीट)।
  • राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंहनगर- एएनएम(20 सीट)।
  • राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा- एएनएम(20 सीट)।
  • राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़- एएनएम(20 सीट)।
  • राजकीय स्कूल आफ नर्सिंग रोशनाबाद-जीएनएम (60 सीट)

Comments

  1. Nice information 👍

    ReplyDelete
  2. Only nursing hi ka option hai ya aur paramedical courses bhi hai

    ReplyDelete
  3. Eski feesh kitne hogi

    ReplyDelete
  4. career in nursing ki feesh kitne h

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।