Dalai Lama Fellows (DLF): दलाई लामा फैलोशिप के लिए उत्तराखंड की श्रुतिका सिलस्वाल सहित तीन भारतीय युवाओं का हुआ चयन, विश्व के 22 चयनित युवाओं के साथ ढूँढेंगे इन सामाजिक समस्याओं का समाधान

Dalai Lama Fellowship
 इस वर्ष के दलाई लामा फैलोशिप के लिए उत्तराखंड की श्रुतिका सिलस्वाल सहित तीन भारतीय युवाओं का चयन हुआ है। दुनियाभर के 22 यंग सोशल इन्नोवेटर्स एक साल की इस फेलोशिप के लिए चुने जाते हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संकट, गरीबी, कुपोषण आदि समस्याओं को इस फेलोशिप की मदद से दूर करने का प्रयास करते हैं।

     दलाई लामा फेलोशिप (डीएलएफ) के लिए दुनिया भर के कुछ चुनिंदा यंग सोशल इन्नोवेटर्स के साथ उत्तराखंड की श्रुतिका सिलस्वाल सहित तीन भारतीय युवाओं को भी इस वर्ष मौका मिला है। यह फेलोशिप दुनियाभर में उभरते हुए सामाजिक नवप्रवर्तकों को आत्म-जागरूकता, व्यक्तिगत स्थिरता, दूसरों के लिए वास्तविक करुणा, और कई स्तरों पर जटिल प्रणालियों को कुशलता से निपटने की क्षमता के रूप में नेतृत्व करने के लिए एक कार्यक्रम संचालित करता है। एक वर्ष के फैलोशिप की मेंटर्स और कोचों के सहयोग और मार्गदर्शन से प्रत्येक फेलो स्थानीय चुनौती पर आधारित एक प्रोजेक्ट पर काम करता है और सीखता है कि अपने स्वयं के परिवर्तन को उन समुदायों के परिवर्तन के साथ कैसे जोड़ा जाए जिनके साथ वे संलग्न हैं।

Shrutika Silaswal
श्रुतिका सिलस्वाल
 भारत से इस वर्ष की दलाई लामा फैलोशिप के लिए उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर क्षेत्र के बेडधार गांव की मूल निवासी श्रुतिका सिलस्वाल सहित तीन युवाओं का चयन हुआ है। श्रुतिका की माता मीनाक्षी सिलस्वाल प्रतापनगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़िया में शिक्षिका है, जबकि पिता विनोद सिलस्वाल ऋषिकेश के एक निजी स्कूल में अध्यापक है। श्रुतिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी कॉम ऑनर्स करने के साथ ही 'टीच फॉर इंडिया' से दो साल की फेलोशिप किया है तथा वर्तमान समय में सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन में प्रोग्राम हेड के रूप में उत्तराखंड में कार्यरत है। श्रुतिका के साथ दिल्ली की राधिका और बिहार की विवेक का भी इस वर्ष के दलाई लामा फैलोशिप के लिए चयन हुआ है।

SCERT Uttarakhand: रूम टू रीड संस्था के सहयोग से एससीईआरटी उत्तराखंड की ऑनलाइन मॉड्यूल निर्माण पर चार दिवसीय कार्यशाला हुई आरंभ

UPSC CDS 2021 result: संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने देश मे पहला स्थान प्राप्त कर बढाया देवभूमि का मान

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।