दुःखद: बाइक की भिड़ंत में इस इंटर कॉलेज के शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत

   

काल्पनिक दृश्य

जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज चैड़-चैनपुर में तैनात एक शिक्षक की रामनगर क्षेत्र में दो बाइक की जोरदार टक्कर के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है। 

    जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कालेज चैड़-चैनपुर में तैनात एक शिक्षक बाइक से जा रहे थे और सामने से आ रही एक और बाइक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। शिक्षक की मौत की सूचना के बाद से क्षेत्र में शोक का पसर माहौल है। राजकीय इंटर कालेज चैड़-चैनपुर में तैनात शिक्षक प्रेम सिंह (56) मूल रूप से रामनगर तहसील के अंतर्गत कामदेवपुर (हल्दुआ) के निवासी थे। बुधवार को वह अपनी बाइक पर सवार हो रामनगर से कामदेवपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा भिड़ी और घटनास्थल पर खून से लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग उन्हें उपचार के लिए नजदीकी निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

Comments