School education Uttarakhand: उत्तराखंड शिक्षा विभाग मैं इन शिक्षकों को अनिवार्य और स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति देने की प्रक्रिया होगी आरंभ।

विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, मंत्री धन सिंह रावत
 उत्तराखंड शिक्षा विभाग में लंबे समय से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों की अनिवार्य व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पौड़ी में आयोजित एक बैठक के दौरान उक्त आशय की जानकारी दी है। इसके साथ ही दो-दो विद्यालयों को स्थानीय विधायक गोद लेंगे। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, डीएम, सीडीओ व जनपद स्तरीय अधिकारी भी एक-एक विद्यालय को गोद लेंगे।

      गत दिवस पौड़ी के कलक्ट्रेट भवन सभागार में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। साथ ही जनपद के दूर दराज से स्कूलों में रोज आवागमन करने वाले शिक्षक भी चिह्नित किये जायेंगे। सभी विद्यालयों में शिक्षकों की अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति होनी अनिवार्य है। साथ ही शिक्षा मंत्री ने ऐसी भोजनमाताओं को भी चिह्नित करने के निर्देश दिये हैं, जिनके बच्चे उसी विद्यालय में नहीं पढ़ रहे जिसमें भोजना माता सेवा दे रही है। समीक्षा करते हुए डा. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के क्षतिग्रस्त छत व चाहर दीवारी विहीन विद्यालयों के शीघ्र ही प्रस्तावत तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग में लंबे समय से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों और कर्मचारियों को अनिवार्य और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी विभाग में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक और कर्मचारी मौजूद हैं जो अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते ठीक प्रकार से अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें अनिवार्य एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

     बैठक में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे, सीडीओ अपूर्वा पांडे, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल डा. भारती राणा, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज आदि शामिल थे।

विद्यालयी शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा से सम्बंधित समस्त शासनादेश यहाँ से करें डाउनलोड-

Comments