MLA Kishor Upadhyay: जन सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सरकार की उपलब्धियां रखी जनता के सामने, टिहरी में शीघ्र अस्तित्व में आएगा मेडिकल कॉलेज, टिहरी विधानसभा में आधारभूत संरचना को मिलेगी और मजबूती

किसी अराजक व शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया में यह सन्देश डाल दिया गया, जिससे स्कूली विद्यार्थियों को परेशनियों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूली व आंगनवाड़ी अवकाश को लेकर किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए कि जिस भी व्यक्ति द्वारा यह हरकत की गई है सम्बन्धित के विरुद्ध आपदा के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।