Uttrakhand Free Tablet Yojana: निशुल्क टेबलेट योजना की रकम ठिकाने लगाने के लिए इस कॉलेज में हुआ बिलों के फर्जीवाड़े का खुलासा,

 उत्तराखंड में छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट योजना में फर्जीवाड़े की  खबर सामने आई है। फर्जीवाड़ा किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ने नहीं बल्कि छात्रों ने किया है। सरकारी रकम ठिकाने लगाने के लिए कई छात्रों ने टैबलेट के फर्जी बिल कॉलेज में जमा करा दिए हैं। पीजी कॉलेज अगस्तयमुनि में अभी तक ऐसे 40 बिल पकड़ में आ चुके हैं। मामले की अगर तरीके से प्रदान होगी तो कई कॉलेजों में ऐसे बड़े खुलासे हो सकते हैं।

     राज्य सरकार की छात्रों के लिए संचालित योजना के तहत छात्रों को टैबलेट के लिए 12 हजार रुपये मिलने हैं। बताया जा रहा है कि दुकानदार एक हजार रुपये लेकर फर्जी बिल बना रहे हैं। ये बिल किसी ऐप के जरिये बनाए जा रहे हैं। यही नहीं कई छात्रों ने तो 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिले टैबलेट और उनके आईएमईआई नंबर से बिल बनाकर जमा करा दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन पिछले कई दिनों से फर्जी बिलों की जांच में जुटा है। जीएसटी बिलों और आईएमईआई नंबरों की सत्यता जांचने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। अभी तक 40 फर्जी बिल पकड़ में आए हैं। जबकि कॉलेज में ही करीब ढाई हजार छात्र छात्राओं को योजना का लाभ मिलना है जानकारों का मानना है कि यदि तरीके से जांच होगी तो अन्य कॉलेजों में भी ऐसे बड़े खुलासे हो सकते हैं। कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की इस फर्जीवाड़े से हर कोई हैरान है।

सनसनी: 12वीं की छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, छात्रा की हालत हुई गम्भीर। दोस्ती तोड़ने से नाराज था सिरफिरा आरोपी

Comments