उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा खर्कवाल ने देवभूमि का नाम किया रौशन, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में मिली दो करोड़ की फेलोशिप

 

Aakanksha Kharkwal

उत्तराखंड की एक और बेटी ने दुनिया में देव भूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है जी हां अब चंपावत जिले के खेतीखान ओलीगांव निवासी आकांक्षा खर्कवाल ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बलबूते अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी (Florida University, America) में दो करोड़ की फेलोशिप पाकर देवभूमि को गौरवान्वित किया है।

    आकांक्षा के पिता उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विभाग से रिटायर्ड प्रवक्ता है जबकि माता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सेवारत है। आकांक्षा खर्कवाल की प्रारंभिक शिक्षा खेतीखान से ही हुई है। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार आगे की पढ़ाई की और इण्टरमीडिएट के बाद पंतनगर विश्व विद्यालय (Pantnagar University) से कृषि में स्नातक व स्नातकोत्तर और फिर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। अब उनका चयन अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी (Fellowship of two crores in Florida University) के लिए हुआ है।

     आकांक्षा फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में समाजिक व्यवहार विषय के लिए व्यवहार संशोधन माडल रिसर्च (Model research work) पर काम करेंगी। जिसके लिए आकांक्षा को यूनिवर्सिटी से दो करोड़ की फेलोशिप मिली है। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रवक्ता आकांक्षा के पिता नीलांबर खर्कवाल बताते हैं कि बेटी बचपन से मेधावी रही है। आकांक्षा के चयन पर क्षेत्र में खुशी है। एक साधारण परिवार और ग्रामीण परिवेश से आकर और सफलता की इतनी बड़ी मुकाम पर पहुंचने वाली आकांक्षा ने दुनिया मे उत्तराखंड की बेटियों की काबलियत एक बार फिर सावित कर दी है।

शिक्षा विभाग की ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक


Dalai Lama Fellows (DLF): दलाई लामा फैलोशिप के लिए उत्तराखंड की श्रुतिका सिलस्वाल सहित तीन भारतीय युवाओं का हुआ चयन, विश्व के 22 चयनित युवाओं के साथ ढूँढेंगे इन सामाजिक समस्याओं का समाधान

Comments