Breaking News: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 16 सितंबर को प्रदेश के इन 8 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, टिहरी में जिला प्रशासन ने अब 16 व 17 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखते हुए शिक्षक कर्मचारियों को विद्यालयों में बने रहने के जारी किए आदेश


 मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रदेश के 8 जिलों में जहां आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालयों में 16 सितंबर की छुट्टी घोषित हुई है वहीं जनपद टिहरी गढ़वाल में 16 एवं17 सितंबर को भी भारी बारिश के अलर्ट के साथ जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय बंद रखने और प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने विद्यालयों में बने रहने  के निर्देश जारी किए हैं। 17 सितंबर को राज्य के सभी विद्यालयों में विश्वकर्मा दिवस के चलते पूर्व से भी अवकाश घोषित है।

     मौसम विभाग द्वारा राज्य के कुछ जनपदों में भारी से भारी बारिश के अलर्ट के बाद पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ सहित 8 जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों की जहां जिला प्रशासन ने 16 सितंबर को छुट्टी रखने के आदेश जारी किए हैं वही जनपद टिहरी गढ़वाल में मौसम विभाग द्वारा 16 व 17 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने 16 व 17 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के साथ ही प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक और शिक्षक कर्मचारियों को अपने-अपने विद्यालयों में बने रहने के आदेश जारी किए हैं।

Comments