Ankita murder case: गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाते समय अंकिता हत्या केस के आरोपियों को पुलिस की जीप रोक कर गांव वालों ने कर डाली धुनाई।


 अंकिता हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने उसकी हत्‍या का खुलासा कर दिया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट पहुंचाने के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस कस्‍टडी में आरोपितों की धुनाई कर डाली। साथ ही रिजार्ट पर भी गुस्‍सा उतरा गया है।

     थाना लक्ष्मण झूला से पुलिस की टीम तीनों आरोपितों को पौड़ी न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी। इस बीच कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा गुस्साए लोगों ने पुलिस की अभिरक्षा में तीनों आरोपितों के साथ जमकर मारपीट की।

भीड़ ने रिजार्ट पर निकाला अपना गुस्सा

खबर है कि मौके पर पहले से भारी भीड़ जमा थी। गुस्साए लोग ने रिजार्ट पर अपना गुस्सा निकाला। भारी पथराव करके रिसार्ट के शीशे तोड़ दिए। समीप से ही थोड़ी देर बाद जब पुलिस का वाहन आरोपितों को लेकर निकला तो वाहन पर भी पथराव किया गया।पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। भीड़ के आगे मुट्ठी भर पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर पा रही थी। इस दौरान तीनों आरोपियों को जमकर पीटा गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के कपड़े तक फाड़ डाले।

Comments