Breaking news: उत्तराखंड के इस विद्यालय में हुआ दर्दनाक हादसा, शौचालय की छत गिरने से एक मासूम छात्र की हुई मौत, तीन छात्र हुए घायल, जर्जर विद्यालय भवन ऐसे बन रहे हैं बच्चों के लिए मुसीबत का सबब


 उत्तराखंड में चंपावत जनपद के एक स्कूल में दर्दनाक हादसा होगया. यहां एक प्राइमरी स्कूल के शौचालय की छत गिरने से एक मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. तीन बच्चे घायल हो गए हैं। घटना का पता चलने पर हड़कंप मच गया. जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

  घटना पाटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय(accident in primary school of pati ) की है. जहां शौचालय की छत जर्जर हालत में होने की वजह से गिर गई. इस घटना में कक्षा तीसरी के आठ वर्षीय छात्र चंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोनी, रिंकू, और छात्रा शगुन इस हादसे में घायल हो गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में स्कूल पहुंचे.

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा घटना की जांच कराई जायेगी. इस हादसे के बाद मृत बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Comments