Career: शिक्षिका मां ने पिता की असमय मौत के बाद भी नहीं टूटने दिया हौसला तो सेना की नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बनकर भानियावाला की आस्था ने बढाया मां मान

 

भानियावाला की आस्था नेगी ने सेना की नर्सिंग कोर में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट पद पर आसीन हुई हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके मूल गांव और भानियावाला में खुशी का माहौल है। आस्था के पिता रणवीर सिंह नेगी जनजा इंटर कालेज बुधोली में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे। विधानसभा चुनाव डयूटी के दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। आस्था की मां श्रीमती विनीता नेगी गवर्नमेंट हाई स्कूल बुरांसी में शिक्षिका हैं।

     पिता की असमय मौत के बावजूद भी वीर बेटी आस्था ने हौसला रखा परिवार को संबल दिया और सफलता की सीढ़ी चढ़ गई। बुधवार को दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया। आस्था की इस उपलब्धि से उनके मूल गांव कांडई, दुगडडा ब्लॉक में भी खुशी का माहौल है। आस्था की एक छोटी बहन और छोटा भाई है। छोटी बहन फिजिक्स ऑनर्स की स्टूडेंट है जबकि भाई तैयारी कर रहा है। आस्था की मां शिक्षिका विनीता नेगी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहां है कि पिता की असमय मौत के बाद भी बच्चों ने हौसला नहीं खोया है और वह दोनों अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे हैं।



Comments