DA Arrears: दीपावली पर इन सरकारी कर्मचारियों का होगा डबल फायदा, महंगाई भत्ते के साथ मिल सकता है यह बड़ा लाभ


 केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को इस दीवाली पर डबल फायदा होने की संभावना है। एक जुलाई से देय चार फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा के अलावा सरकारी कार्मिकों को कोरोना संक्रमण के दौरान 18 माह का बकाया एरियर भी दिया जा सकता है। मौजूदा समय में 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। कर्मचारी पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी कर रहे हैं ऐसे में सरकार 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने और विगत 18 माह के एरियर का लाभ देकर कर्मचारियों को संतुष्ट करने के प्रयास में जुट गई है।

    जी हां सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने वाली है कर्मचारियों को अभी तक 34% महंगाई भत्ता मिल रहा था अगर इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो डीए/डीआर की दर 38 फीसदी तक हो जाएगी। इसके लिए केंद्रीय कर्मचारी संगठन, सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। महंगाई को लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मियों ने अब पुरानी पेंशन का मुद्दा भी उठा दिया है। इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार अपने कर्मियों और पेंशनरों को डीए/डीआर व कोरोनाकाल के समय का 18 माह का एरियर देकर कुछ समय के लिए शांत कर सकती है। चार पीस दी महंगाई भत्ते की फाइल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में शामिल की जा चुकी है। कैबिनेट की मुहर लगते ही डीए/डीआर की घोषणा कर दी जाएगी।

Comments


  1. Very informative, thanks for posting such informative content. Expecting more from you.
    Trusted Matrimony Services

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।