CBSE Dehradun: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तराखंड मूल के डॉ रणवीर सिंह को एक बार फिर सौंपी देहरादून रीजन की कमान, "देवभूमि में सौभाग्य से मिला है सेवा का अवसर, यहां शिक्षा की बेहतरी के लिए करेंगे हर संभव प्रयास"

CBSE Dehradun
Dr. Ranveer Singh, R.O. CBSE Dehradun

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड मूल के अपने लोकप्रिय अधिकारी डॉ रणवीर सिंह को एक बार फिर क्षेत्रीय अधिकारी देहरादून परिक्षेत्र का दायित्व सौंपा है। वह अभी तक सीबीएसई के विभिन्न परिक्षेत्रों में बतौर रीजनल ऑफिसर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

     CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर डॉ. रणवीर सिंह को देहरादून परिक्षेत्र की बतौर रीजनल ऑफिसर कमान सौंपी है। वह इससे पूर्व सीबीएसई के विभिन्न  परिक्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने आज क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में रीजनल ऑफिसर का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह कर्नाटक परिक्षेत्र में रीजनल ऑफिसर तैनात रहे हैं।

  उत्तराखंड मूल के अधिकारी रणवीर सिंह वर्ष 2019-20 में भी देहरादून परिक्षेत्र में बतौर रीजनल ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और इस दौरान उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आरंभ किए गए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई की संबद्धता दिलवाने में उन्होंने काफी सक्रिय योगदान दिया है। देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले और देहरादून के चकराता क्षेत्र के कोरुवा गांव के रहने वाले डॉ रणवीर सिंह अपने सरल व सहयोगी स्वभाव के कारण सीबीएसई विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यो में काफी लोकप्रिय हैं।

  देहरादून परिक्षेत्र के समस्त सीबीएसई स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षकों को संबोधित पत्र में क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड की असीम आशीर्वाद से उन्हें एक बार पुनः उत्तराखंड में सेवा का अवसर मिला है और इस परिक्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिये वह हर संभव प्रयास करेंगे। उनके देहरादून रीजन में तैनाती से उत्तराखंड के शिक्षकों प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों, अधिकारियों और शिक्षाविदों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

All Saints Convent School New Tehri: Inter School Basketball Competition will be organized on 27th and 28th October at All Saints Convent School New Tehri

Comments