Accident news: उत्तराखंड में यहां कार दुर्घटना में दो शिक्षकों की हो गयी दर्दनाक मौत, एक शिक्षक हादसे में गंभीर रूप से हुआ घायल, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम तीनों शिक्षक इस विद्यालय में थे नियुक्त,


उत्तराखंड के चमोली जिले में आदिबद्री शिलफाटा के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई है। जबकि एक शिक्षक की हालत गभीर बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

   वीडियो रिपोर्टस के मुताबिक कार हादसा बुद्धबार सुबह साढ़े पांच बजे चमोली के आदिबद्री शिलफाटा के पास हुआ। कार सवार तीनों व्यक्ति राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में शिक्षक बताए जा रहै हैं और सुबह कार चालक प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी समेत तीनों स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे। इस दौरान कार खाई में जा गिरी। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में ले लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

   मृतकों की पहचान उमेद सिंह नेगी उम्र 45, निवासी विकासनगर देहरादून, हिमांशु उम्र 45, निवासी देहरादून के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी  बताया गया है। घटना से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है वही शिक्षकों के कार हादसे में मौत की खबर से राज्य के शिक्षकों में शोक व्याप्त हुआ है।

Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग

Graphic Era की छात्रा पूजा को यहां मिला 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की निवासी पूजा ने अपनी मेहनत की पेश कर दी बड़ी मिशाल

Comments