Breaking news: यहां पुलिसकर्मी ने की छात्रा से छेड़छाड़ तो छात्रा ने सिखा दिया पुलिसकर्मी को सबक, छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड,


 बीएससी की एक छात्रा से पुलिसकर्मी द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया गया है। एसपी नैनीताल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है।

मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी का है। जहां बीएससी की छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली थी और बस में सवार पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ कर दी। आरोपी सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर से नैनीताल जिले में पुलिस लाइन में तैनात हुआ था। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी पुलिस लाइन के आरआइ से अभद्रता पर पुलिस कर्मी का ट्रांसफर पिथौरागढ़ हुआ था। वहीं वर्ष 2017-18 में उसने हवालात के मुंशी से अभद्रता की थी। अब हल्द्वानी में छात्रा से छेड़छाड़ से आरोपी सिपाही फिर विवादों में आ गया है।

   पुलिस को सौंपी अपनी तहरीर में कालाढूंगी निवासी एक युवती ने बताया कि वह बीएससी की छात्रा है। सुबह घर से बस में सवार हुई। उसके बगल में एक पुलिस की वर्दी में एक युवक आकर बैठ गया और अनावश्यक बातें करने लगा। जैसे ही लामाचौड़ बस पहुंची तो वर्दीधारी ने उसे गलत तरीके से छेड़छाड़ शुरू कर दी। ऐसे में घबराई छात्रा ने अपने दोस्त को कॉल किया। इसके बाद आरोपी सिपाही को रोक कर पूछताछ करनी चाही लेकिन वह मौके से भाग खड़ा हुआ। नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात आरोपी सिपाही के खिलाफ मुखानी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वही नैनीताल के एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। 

   पुलिसकर्मी द्वारा छात्रा से इस प्रकार अशिष्ट व्यवहार की स्थानीय लोगों ने भर्त्सना की है। महिलाओं और बालिकाओं से आए दिन इस प्रकार की छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं किंतु अनेक परिस्थितियों के कारण अधिकतर मामले दब कर रह जाते हैं। ऐसी घटनाओं का न केवल डटकर विरोध किया जाना चाहिए बल्कि महिलाओं और छात्राओं को अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग कर इस प्रकार की हरकतें करने वालों को कठोर सबक सिखाना चाहिए।

Comments