Garhwal News: बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ऐसे अराजकतत्व बिगाड़ रहे हैं देवभूमि का माहौल, सब्जी बेचने वाला इरफान शराब के नशे में कर रहा था यहां महिलाओं से अभद्रता, स्थानीय लोगों ने जमकर कुटाई के बाद किया पुलिस के हवाले,
जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सब्जी विक्रेता इरफान द्वारा महिला से अभद्रता करने पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस सब्जी विक्रेता को पकड़ कर कोतवाली ले गई। वहीं क्षेत्रवासियों ने पुलिस व नगर निगम पर बाहरी लोगों के सत्यापन न करने का आरोप लगाते हुए जल्द सत्यापन करवाने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के कोटद्वार में गोखले मार्ग पर एक महिला सब्जी खरीदने गई थी। इसी बीच सब्जी विक्रेता इरफान महिला से अभद्रता करने लगा। महिला के विरोध पर पर वहां मौजूद लोगों ने सब्जी विक्रेता से आधार कार्ड के साथ ही पहचान पत्र मांगा तो उसके पास वह भी नहीं थे। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सब्जी विक्रेता की धुनाई कर दी।
जानकारी मिलते ही झंडा चौक पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सब्जी विक्रेता को पकड़कर कोतवाली ले गई। बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता सुबह से ही शराब के नशे में था और सड़क पर महिलाओं से अभद्रता कर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी क्षेत्रों से उत्तराखंड के नगरों और कस्बों में आकर ऐसे अराजकतत्व यहां का माहौल बिगाड़ रहे हैं। ऐसे लोगों का गंभीरता से पुलिस सत्यापन होना चाहिए।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।