Graphic Era की छात्रा पूजा को यहां मिला 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की निवासी पूजा ने अपनी मेहनत की पेश कर दी बड़ी मिशाल

 ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा पूजा को 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है। यह पैकेज प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियन द्वारा पेश किया है। पूजा मूल रूप से टिहरी जिले की रहने वाली हैं। छात्र पूजा ने ₹84.88 का सालाना पैकेज पाकर कीर्तिमान रचा है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा को एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी ने यह पैकेज ऑफर किया है।

     टिहरी गढ़वाल जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी पूजा के पिता अजय सिंह ठेकेदारी करते हैं। पूजा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ ग्राफिक एरा को भी दिया है। पूजा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला खुद क्लास लेते हैं और कठिन विषयों को बेहद आसान तरीके से समझाते हैं।

Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग


Comments

  1. This placement is offcampus. Please don't give any credit to college.

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।