NMMSS Exam 2022-23: टिहरी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 1672 छात्र-छात्राओं ने दी राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS 2022-23) चयन परीक्षा, विकासखंड भिलंगना में सर्वाधिक तो थौलधार में सबसे कम रही प्रतिभागियों की संख्या

NMMSS 2022-23

 राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2022-2023 (NMMSS) जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई है जिले में कुल 1672 छात्र छात्राओं ने यह परीक्षा दी है। विकासखंड भिलंगना से सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया है।

     मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी, प्रतिवर्ष रुपये 12000/ की दर से अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में 55 प्रतिशत अक एवं कक्षा 10 दी में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है। 

 टिहरी जिले इस वर्ष सभी विकासखंडों से कुल 1797 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें से कल संपन्न हुई द्वितीय पाली की परीक्षा में 1672 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कुल 125 छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति दर्ज की गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड भिलंगना में सर्वाधिक आवेदकों को देखते हुए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जबकि अन्य विकास खंडों में 1-1 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत ने 'हिमवंत' वेब पत्रिका को दी है।

यह भी पढ़ें

DIET New Tehri: राज्य के विद्यालयों का अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभागीय अधिकारी कर सकेंगे अनुश्रवण, DIET नई टिहरी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर का निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर.के. कुंवर ने यहां किया उद्घाटन, संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे निदेशक आरके कुंवर और उपनिदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल ने DIET नई टिहरी के प्रयासों की जमकर की सराहना


School Education, Uttarakhand: पढ़ाई के साथ ही अब शतप्रतिशत साक्षर और नशामुक्त बनाने के साथ ही उत्तराखंड को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी अपना योगदान देंगे स्कूली छात्र, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने गढ़वाल के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य को दिए यह निर्देश, छात्रों से आंतरिक मूल्यांकन के लिए परियोजना कार्य के तहत करवाएं यह रचनात्मक कार्य



Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग

Graphic Era की छात्रा पूजा को यहां मिला 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की निवासी पूजा ने अपनी मेहनत की पेश कर दी बड़ी मिशाल

Comments