UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को मिल रहा है एक और मौका, 23 नवंबर तक इस लिंक पर कर लें ऑनलाइन आवेदन


  UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2022 से फिर शुरू कर दिए हैं। यूकेपीएससी की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करने के लिए जो भी अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हों वे आयोग की वेबसाइट पर https://ukpsc.net.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 थी। लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए आवेदन का एक और मोका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए 18 नवंबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन के लिए यह होगी योग्यता

यूपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां-

  •  आवेदन फिर से शुरू होने की तिथि- 18-11-2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 23-11-202 यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि - बाद में घोषित की जाएगी
  • आयु- लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है।
  • शैक्षणिक योग्यता - किसी भी बोर्ड द्वारा 12वीं उत्तीर्ण
  • इन्हें मिलेगी भर्ती में प्राथमिकता- प्रादेशिक सेना में कम से कम कम दो वर्ष की सेवा की हो। या नेशनल कैडेट कोर (NCC) का 'बी' प्रमाण पत्र अथवा 'सी' प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
  • वेतनमान - 21,700- 69,100 /- (लेवल-3)
  • चयन का आधार - लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • शारीरिक योग्यता- पुरुष उम्मीदवार की लंबाई- 163 सेमी महिला उम्मीदवार की लंबाई- 150 सेमी
  • आवेदन के लिए यहां करें क्लिक


यह भी पढ़ें

DIET New Tehri: राज्य के विद्यालयों का अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभागीय अधिकारी कर सकेंगे अनुश्रवण, DIET नई टिहरी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर का निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर.के. कुंवर ने यहां किया उद्घाटन, संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे निदेशक आरके कुंवर और उपनिदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल ने DIET नई टिहरी के प्रयासों की जमकर की सराहना

School Education, Uttarakhand: पढ़ाई के साथ ही अब शतप्रतिशत साक्षर और नशामुक्त बनाने के साथ ही उत्तराखंड को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी अपना योगदान देंगे स्कूली छात्र, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने गढ़वाल के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य को दिए यह निर्देश, छात्रों से आंतरिक मूल्यांकन के लिए परियोजना कार्य के तहत करवाएं यह रचनात्मक कार्य



Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग

Graphic Era की छात्रा पूजा को यहां मिला 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की निवासी पूजा ने अपनी मेहनत की पेश कर दी बड़ी मिशाल

Comments