Uttarakhand Job alert: उत्तराखंड के सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब नही लगवानी पड़ेगी सिफारिश, घर बैठे इस वेबसाइट पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन,

उत्तराखंड में सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब बेरोजगार युवाओं को न तो दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही सिफारिश लगवानी होगी। संविदा की नौकरी के लिए उन्हें अब सेवायोजन विभाग की आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट पर सीधे आवेदन करना होगा, जरूरी औपचारिकताओं के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में उपनल और पीआरडी के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा के तौर पर भर्तियां होती हैं। अब तक विभाग जरूरत के हिसाब से उपलन और पीआरडी जैसी आउटसोर्स एजेंसीज को पत्र भेजते हैं और दोनों एजेंसी युवाओं का चयन कर विभागों को भेज देती है। इस प्रक्रिया में युवाओं को विभागों व उपनल और पीआरडी के दफ्तरों के बीच चक्कर काटने पड़ते हैं। यही नही बेरोजगार हुआ सिफारिश लगवाने के लिए अनेक जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहते हैं और कई बार ठगी के शिकार भी हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ उपनल से सिर्फ पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की भर्ती होती है, जबकि पीआरडी के जरिए कुछ ही पदों पर भर्ती होती है ऐसे में राज्य में एक ऐसी आउटसोर्सिंग एजेंसी की जरूरत महसूस हुई है जो सभी पदों पर भर्ती करा सकें। बीते दिनों कैबिनेट में इसका निर्णय भी हुआ था कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया जाएगा।

     सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन के मुताबिक एनआईसी की मदद से सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए वेबसाइट तैयार कर रहा है इसमें नौकरी देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी बताया गया है कि सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर युवाओं को पंजीकरण कराना होगा। उनको शैक्षिक योग्यता समेत अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद कोई भी विभाग जब सेवायोजन के रिक्त पदों की संख्या भेजेगा, तो आवश्यक शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नाम की लिस्ट तैयार हो जाएगी यह सूची विभाग को जाएगी और चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रकार संविदाकर्मियों के रूप में पारदर्शी ढंग से नियुक्ति मिल सकेगी।

संविधान दिवस पर गत वर्ष की भांति विद्यालयी शिक्षा विभाग जनपद टिहरी गढ़वाल के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार द्वारा एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। जिसमे समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षक, कर्मचारियों सहित आमलोग भी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागियों को मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल, सीईओ और डीईओ माध्यमिक टिहरी गढ़वाल द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। प्रतिभाग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Govind Ballabh Pant Engineering College Pauri: गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में इंजीनियरिंग के छात्र के दरवाजे पर चिपका मिला 'सर तन से जुदा' लिखा पोस्टर, हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर व्यक्त किया जबरदस्त विरोध, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

Comments