Himwant news: परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स में सुधार के लिए लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर, विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए निर्देश

लंबे समय से एक ही स्थान पर जमी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर- डॉ धन सिंह रावत विद्यालयी शिक्षा मंत्री
 हिमवंत रिपोर्ट- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किये जायेंगे। हाल ही में केंद्र सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के पिछड़ने के खुलासे के बाद शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यह निर्देश दिए हैं।

   केंद्र सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट में राज्य के पिछड़ने की जानकारी मिलने पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पिछले लंबे समय से एक ही स्थान पर जमें विभागीय अधिकारी और कार्मिकों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। विगत 12 नवम्बर 2022 को विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी थी, जिसमें भारत सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स की आख्या पर विस्तृत चर्चा की गयी। परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स की आख्या अनुसार, राज्य का प्रदर्शन अत्यन्त खराब और चिंताजनक रहा है। अब इस परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स में सुधार हेतु ठोस कार्यवाही अमल में लाने के लिए लम्बे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों व कार्मिकों को शीघ्र अन्यत्र स्थानों पर तैनात किये जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

School Education, Uttarakhand: यहां शिक्षकों की फोटोग्राफी में दिख रही है दिलचस्पी और बच्चों से तैयार करवा रहे हैं परीक्षाफल, सोशल मीडिया में वायरल हुई उत्तराखंड के कथित शिक्षकों की यह तस्वीर, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वायरल तस्वीर का लिया संज्ञान, जांच कर आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश। |

Comments