New Tehri Breaking News: जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने राजकीय इंटर कॉलेज ढूंगीधार का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षक कर्मचारियों का वेतन रोकने के सीईओ को दिए निर्देश, कक्षा कक्षों में पहुंचकर छात्रों की विषयगत प्रगति का भी लिया जायजा, शिक्षकों को दिए पूर्व तैयारी के साथ कक्षाओं में पहुंचने के निर्देश

New Tehri Breaking News
Tehri Breaking News
   जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉक्टर सौरभ गहरवार ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज ढूंगीधार का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की शैक्षिक प्रगति का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को पूर्व तैयारी के साथ अध्यापन के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित मिले शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

शनिवार को जिला मुख्यालय से लगे राजकीय इंटर कॉलेज ढूंगीधार पहुंचे जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने विद्यालय का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य कार्यालय मैं शिक्षक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण करते हुए विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक कर्मचारियों का वेतन रुकने का मुख्य शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं। इस अवसर उन्होंने कक्षा कक्षा में पहुंचकर छात्रों की विषयगत प्रगति का भी जायजा लिया उन्होंने कक्षा 11 व 12 के छात्रों से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न भी पूछे। जिलाधिकारी ने विषय अध्यापकों को पूर्व तैयारी के साथ कक्षा कक्षा में पहुंचकर छात्रों को रोचक ढंग से अध्यापन के भी निर्देश दिए हैं।

Comments