Uttarakhand school education: शिक्षा विभाग की बड़ी खबर, प्रशासनिक संवर्ग के इन 16 अधिकारियों के शासन ने तबादले कर यहां दी तैनाती,


उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है।शासन ने प्रशासनिक संवर्ग के 16 अधिकारियों के तबादले किये हैं। शासनादेश संख्या-79906 / दिनांक – 30 नवम्बर, 2022 के द्वारा उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत 16 अधिकारियों को निम्नलिखित तालिका में अंकित उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 में अंकित स्थान पर एतद्द्वारा तैनाती दी गयी है।

    उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर 07 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन अधिकारियों को उनके मौलिक पद तथा तदनुसार उनको अनुमन्य वेतन / भत्तों से उच्च स्तर तथा वेतनमान के सापेक्ष प्रभारी के रूप में तैनाती दी जा रही है, उन्हें प्रभारी के रूप में तैनाती अवधि हेतु कोई वेतन / भत्ते देय अनुमन्य नहीं होंगे।

Uttarakhand School Education: जाखणीधार के उप शिक्षा अधिकारी रहे धनबीर सिंह को शासन के इसी पद पर लक्सर में किया अटैच, लंबे समय तक जाखणीधार में उप शिक्षा अधिकारी और प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहे कार्यरत


Comments