Breaking news: तेज रफ्तार बस ने ली प्रतिभाशाली शोध छात्रा नंदनी कोटियाल की जान, देवप्रयाग और श्रीनगर में शोक की लहर व्याप्त
देवप्रयाग श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेथा के पास तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से प्रयाग निवासी और हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में शोध छात्रा नंदिनी कोठियाल की दर्दनाक मौत की खबर से देवप्रयाग क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। नंदिनी एक प्रतिभाशाली छात्रा थी और संस्कृत शिक्षा के साथ ही अनेक सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों में भी वह सक्रिय भूमिका निभाती आ रही थी। प्रतिभाशाली छात्रा की सड़क हादसे में मौत पर अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेथा में पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ़्तार आ रही विश्वनाथ बस ने आगे चल रही स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 साल की शोध छात्रा नंदनी कोटियाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक छात्रा की पहचान देवप्रयाग निवासी नंदिनी कोठियाल के रूप में हुई है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में पीएचडी कर रही थी। हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। नंदिनी कि क्षेत्र में एक प्रतिभाशाली छात्रा की रुप में पहचान थी। पढ़ाई के साथ ही वह अनेक सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों से भी जुड़ी हुई थी। नंदिनी कोठियाल के निधन की खबर से देवप्रयाग और श्रीनगर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।