JEEP 2023: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 25 मई तक कर लें आवेदन, अधिक जानकारी के लिए यहां करें टच

Uttarakhand Polytechnic Form 2023 (JEEP)

   उत्तराखंड पॉलिटेक्निक UK JEEP 2023 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट www.ubter.in और https://ubterjeep.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

  Uttarakhand Polytechnic Form 2023 (JEEP) के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से 25 मई तक भर सकते हैं। वही, ऑफलाइन आवेदन 15 मई तक ही भरे जाएंगे। आवेदक को दसवीं पास होना जरूरी है। 

   Uttarakhand Polytechnic 2023 JEEP में प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा देना अनिवार्य होगा। जबकि कुछ कोर्स में सीधा दाखिला लिया जा सकता है। इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं पीजीडीएसए कोर्स में अभ्यर्थियों को सीधे न्यूनतम शैक्षिक अर्हता के आधार पर मैरिटवार प्रवेश दिया जाएगा।

 Uttarakhand Polytechnic Form 2023, JEEP  2023 महत्वपूर्ण तिथियां

विभिन्न आयोजनों के लिए Uttaeakhand JEEP EXAM 2023 Details को यहां पढ़ें :

आयोजनदिनांक (घोषित)
ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी25 अप्रैल 2023
ऑफलाइन पंजीकरण25 अप्रैल 2023
ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि15 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि25 मई 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखमई 2023 का अंतिम सप्ताह
परीक्षा तिथिजून 2023 का पहला सप्ताह
उत्तर कुंजी जारी करने की तारीखजून 2023 का तीसरा सप्ताह
परिणाम घोषणाजुलाई 2023 का पहला सप्ताह
से काउंसलिंग शुरू होती हैजुलाई 2023 का तीसरा सप्ताह

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।