Man ki baat: पीएम मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड के लिए रविवार को उत्तराखण्ड की स्कूलों में होगी यह ख़ास व्यवस्था

PM Modi ke Man ki baat

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का कल (रविवार) को 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है। ऐसे में राज्य में भी बड़ी संख्या में लोग पीएम की मन की बात सुन सकें इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये ‘मन की बात’ का कल 100 वां संस्करण प्रातः 11 बजे प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उन लोगों का विशेष उल्लेख करते हैं जो कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे तमाम लोग देश के कोने-कोने में हैं और अपने कार्यों से अलग पहचान बनाते हुए समाज को दिशा देने का काम भी कर रहे हैं।

   ऐसे लोगों के बारे में जानकारी और उनके कार्यों के बारे में जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा दी जाती है। इसके अलावा छात्रों के के लिये भी यह जानकारी बहुत उपयोगी होती है और पूर्व में छात्र और शिक्षक तथा आमजन इस कार्यक्रम को सुनते रहे हैं।

Mutual Transfer: पारस्परिक स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक साथी अपना नाम, पदनाम व विषय, विद्यालय का नाम और मोबाइल नंबर इस लिंक पर करें कमेंट

Facebook Frauds: उत्तराखंड में यहां शिक्षक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना पड़ गया भारी, हनी ट्रैप में फंसा कर युवती ने शिक्षक को बनाया शिकार

Himwant news: राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव में सामुदायिक सहयोग की अनूठी मिसाल, विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने के लिए लक्ष्मण सिंह राणा ने ₹100000 और बचन सिंह रावत ने ₹50000 किए भेंट


Comments