Old pension: नियुक्ति में देरी से चूके शिक्षकों को मिलेगी पुरानी पेंशन, विभाग इन शिक्षकों का ब्योरा वित्त विभाग को भेजेगा।

Old Pension restoration 
    Old pension:  चयन के बाद नियुक्ति में देरी की वजह से पुरानी पेंशन से चूके शिक्षकों को जल्द ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है। शिक्षा विभाग ने एक अक्तूबर 2005 से पहले की विज्ञप्ति पर चयनित लेकिन देर से ज्वाइन करने वाले शिक्षकों का प्रथम चरण का ब्योरा तैयार कर लिया है। अब इसे परीक्षण के लिए वित्त विभाग को भेजा जा रहा है।

शिक्षा विभाग में यह मुद्दा पिछले कई वर्षो से चल रहा है। दरअसल, 2003-04 के दौरान प्रवक्ता कैडर, बेसिक कैडर में बड़े पैमाने पर भर्तियां हुई थीं। चयन के बाद ज्वाइनिंग की प्रक्रिया कुछ लंबी खिंच गई थी। इससे कई शिक्षक नई पेंशन योजना लागू होने की तारीख एक अक्तूबर 2005 के बाद ज्वाइन कर पाए। इस कारण ये सभी शिक्षक पुरानी पेंशन योजना के बजाए नई पेंशन योजना के दायरे में आ गए। फिलहाल, इसके दायरे में करीब पांच सौ शिक्षक आ रहे हैं। अपर सचिव - शिक्षा मेजर योगेद्र यादव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, जिलावार कमेटियों का गठन कर शिक्षकों का विवरण तैयार किया है। कोटद्वार के कुछ शिक्षक चुनाव आचार संहिता लगने के चलते समय पर ज्वाइन नहीं कर पाए थे।

Teachers Transfer: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, तबादलों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में जारी हुए यह निर्देश

Uttarakhand Polytechnic, JEEP 2023: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 25 मई तक कर लें आवेदन, अधिक जानकारी के लिए यहां करें टच


Comments