Praveshotsav 2023-24: राज्य के सरकारी विद्यालयों में रही प्रवेशोत्सव की धूम, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का जमकर बढ़ाया उत्साह
![]() |
प्रवेशोत्सव |
आलेख सुशील डोभाल- राजकीय तथा सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन हेतु विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आज प्रदेश के समस्त विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों सहित नव प्रवेशित बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1, कक्षा 6 व कक्षा 9 में नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया व उन्हें शिक्षण सामग्री भी वितरित की गयी।
कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिये मध्याहन भोजन योजना के अन्तर्गत विशेष भोज भी दिया गया। विद्यालयो में प्रतिभा दिवस के अवसर पर तैयार विभिन्न शैक्षिक सामग्रियों का प्रदर्शन, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं जनप्रतिनिधियों तथा शैक्षिक अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक योजनाओं से अभिभावकों को परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवेशोत्सव में प्रदेश स्तर से प्रत्येक विकासखण्ड के लिये नोडल अधिकारी नामित किये गये थे। नोडल अधिकारियों द्वारा अपने विकासखण्डों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का अनुश्रवण किया गया।
![]() |
महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा |
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बनियावाला के प्रांगण में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सहदेव पुंडीर विधायक सहसपुर, दिलीप सिंह रावत विधायक लैंसडॉन एवं मोहन सिंह माहरा विधायक जागेश्वर भी उपस्थित रहे। अरविन्द पाण्डे पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक गदरपुर ने रा०उ०मा०वि० जगदीशपुर ऊधमसिंहनगर में व अपर सचिव, विद्यालयी शिक्षा मेजर योगेन्द्र यादव ने रा०इ०का० नालापानी देहरादून, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने रा०क०पू०मा०वि० आराघर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावस आराघर रा०प्रा०वि० आराघर तथा बन्दना गर्व्याल, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने रा०प्रा०वि० / रा० उ०प्रा०वि० बमराड़ी, रा०इ०का० कौलाड़, गरुड़ में प्रतिभाग किया। रमकृष्ण उनियाल, अपर निदेशक, महानिदेशालय ने २०इ०का० यमकेश्वर पौड़ी, महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने रा० उ०मा०वि ताशीपुर व रा०इका० रुड़की, निदेशक संस्कृत शिक्षा एस०पी० खाली ने २०इ०का० चम्पावत व प्राथमिक विद्यालय चम्पावत तथा अजय कुमार नौडियाल, अपर निदेशक कुमांऊ मण्डल ने रा०प्रा०वि० गदरपुर व रा० उ०मा०वि० जगदीशपुर ऊधमसिंहनगर में प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।