Uttarakhand school education: उत्तराखंड के स्कूली बच्चों को स्कूल आने के लिए अब दिया जाएगा किराया भत्ता, पहाडी क्षेत्रों में 22 ₹ और मैदानी क्षेत्रों में 18 से 20₹ प्रति किलोमीटर की दर से मिलेगा किराया भत्ता


 उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के क्लस्टर स्कूलों में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन सुविधा के लिए सरकार प्रति किलोमीटर अधिकतम 22 रुपये तक किराया भत्ता देगी। जबकि मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को 18 से 20 रुपये तक दिए जायेंगे।

    राज्य में पहले चरण में माध्यमिक स्तर पर 559, प्राथमिक स्तर पर 603 और पूर्व माध्यमिक स्तर पर 76 क्लस्टर स्कूल बनने हैं। इन स्कूलों में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार स्कूल तक आने जाने के लिए किराया भत्ता देगी। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के मुताबिक इसके लिए बस, टैक्सी या अन्य व्यवस्था कर विभाग प्रति छात्र के हिसाब से छात्रों पर आने वाले खर्च का भुगतान करेगा।

छात्र-छात्राओं के आने जाने की सुविधा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। इस समिति में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। जिला और स्थानीय स्तर पर अलग-अलग समितियां छात्रों की संख्या के हिसाब से छात्रों के आने जाने की व्यवस्था के लिए निविदा निकालेगी।

Mutual Transfer: पारस्परिक स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक साथी अपना नाम, पदनाम व विषय, विद्यालय का नाम और मोबाइल नंबर इस लिंक पर करें कमेंट

Facebook Frauds:उत्तराखंड में यहां शिक्षक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना पड़ गया भारी, हनी ट्रैप में फंसा कर युवती ने शिक्षक को बनाया शिकार

Himwant news: राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव में सामुदायिक सहयोग की अनूठी मिसाल, विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने के लिए लक्ष्मण सिंह राणा ने ₹100000 और बचन सिंह रावत ने ₹50000 किए भेंट



Comments