Uttarakhand teachers transfer: शिक्षकों के 15% तबादलों की बाध्यता में मिल सकती है यह छूट। हरियाणा जैसी तबादला नीति से ट्रांसफर के लिए भी मिल सकती है अनुमति

Uttarakhand teachers transfer 
    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग को वर्तमान तबादला सत्र में विशेष छूट मिलने की उम्मीद बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा की तर्ज पर हाल में तैयार की गई तबादला नीति के तहत तबादले करने को अनुमति मिल सकती है। या फिर शिक्षा विभाग से केवल 15 प्रतिशत तबादलों की बाध्यता से छूट भी मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा अफसरों को इस बाबत प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए हैं। तबादला ऐक्ट के तहत गठित मुख्य सचिव समिति में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।

आगे पढ़ने के लिए यहां टच करें

Comments