UK Board result: राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी में 100% परीक्षाफल के साथ हाईस्कूल में उज्ज्वल रमोला 91% और इंटर में प्रिया खंतवाल 89% अंक हासिल कर बने कॉलेज के टॉपर

 पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी के छात्र उज्जवल रमोला ने कक्षा 10 में गणित विषय में 99 अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा में 91% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में प्रिया खंतवाल 89 पर्सेंट अंको के साथ कॉलेज की टॉपर बनी है। विद्यालय का परीक्षा फल 100% रहने पर छात्र-छात्राओं अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिमवंत संपादक को उक्त आशय की जानकारी देते थे विद्यालय के नवाचारी शिक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि विद्यालय में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कुल 42 स्टूडेंट्स मे से 16 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। 22 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी तथा कमजोर शैक्षिक पृष्ठभूमि के 4 छात्रों ने तृतीय श्रेणी मे परीक्षा पास की है ।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक गौड़ ने परीक्षा फल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं अभिभावकों और विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों और छात्रों की मेहनत से विद्यालय का परीक्षा फल 100% रहने के साथ ही परीक्षाफल में गुणात्मक प्रगति भी हुई है।

 आगे पढ़ने के लिए यहां टच करें

Comments