Uttarakhand breaking news: यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चौकीदार के बेटे का शव लटका मिलने से मचा हड़कंप, पिता की जगह रात्रि चौकीदारी के लिए पहुंचा था शिक्षा भवन,


  चंपावत के मुख्य शिक्षाधिकारी (सीईओ) कार्यालय में कार्यरत चौकीदार के बेटे का शव शिक्षा भवन मे फंदे से लटका मिला है। घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सीईओ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चौकीदार अपने बेटे को फंदे से उतार चुका था। हालांकि घटनास्थल पर किसी तरह का सुसाइड नेट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बतौर रात्रि चौकीदार मनोज कुमार निवासी छजलैट कूंचावली गांव मुरादाबाद निवासी शिक्षा विभाग में करीब 15 वर्षों से कार्यरत हैं। रात के समय उन्हें शिक्षा विभाग परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी होती है। मामले की जांच करने वाले एएसआईअनंत राणा ने स्वजनों के हवाले से बताया कि सोमवार रात मनोज का 18 वर्षीय बेटा विनय कुमार पिता की जगह रात्रि ड्यूटी करने शिक्षा भवन पहुंचा था। विनय हाईस्कूल में पढ़ता था। मंगलवार सुबह पिता को अपना बेटा सीईओ कार्यालय परिसर में पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला। एएसआइ अनंत राणा ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के पिता मनोज कुमार से पूछताछ की। पिता व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। 

   एएसआइ राणा ने बताया कि उनके पहुंचने तक शव नीचे उतार दिया गया था। दरवाजे के पर्दे से फंदा बनाने की बात कही गई। पिता मनोज कुमार शव लेकर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। मनोज ने सुसाइड से संबंधित कोई नोट भी घटनास्थल पर नहीं छोड़ा है।

आगे पढ़ने के लिए यहां टच करें

PM Shri Schools: पीएम श्री स्कूलों के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया Logo, उत्तराखंड के सभी पीएम श्री स्कूलों के प्रवेश बोर्ड पर जल्दी नजर आएगा यह लोगो


Comments