SCERT Uttarakhand: अटल उत्कृष्ट इंटर कालेजों को दुर्गम श्रेणी में शामिल करने सहित एससीईआरटी और डायटों के खाली पदों को सार्वजनिक करने की शिक्षकों ने की मांग


   राज्य के 189 अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों के कोटिकरण में शासनादेश के अनुसार परिवर्तन न करने पर शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त की है। वर्ष 2021 में इन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए निर्गत हुए शासनादेश में अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों की कोटिकरण में परिवर्तन करते हुए राज्य में संचालित इन कॉलेजों को दुर्गम श्रेणी में परिवर्तित करने का प्रावधान किया गया था और इसी आश्वासन के साथ सैकड़ों शिक्षकों ने इन विद्यालयों के लिए आवेदन कर पात्रता परीक्षा के आधार पर कार्यभार ग्रहण किया था किंतु अभी तक विभागीय स्तर पर इन विद्यालयों की कोटिकरण की कोई व्यवस्था न होने पर शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी व्याप्त हो रही है।

For mutual Transfer, post here your details

    दूसरी ओर राजकीय शिक्षक संघ की एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ. अंकित जोशी ने एससीईआरटी और डायटों के खाली पदों को आम शिक्षकों से भरने के लिए सार्वजनिक करने की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ के एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ. अंकित जोशी ने कहा कि एससीईआरटी और डायटों के खाली पदों को अनिवार्य स्थानांतरण के तहत सार्वजनिक कर आम शिक्षकों को इन संस्थानों में आने का अवसर दिया जाए। 

    उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से इन संस्थानों के खाली पदों को भरने के लिए अलग से आवेदन मांगे गए थे, लेकिन चयनित शिक्षकों की तैनाती अब तक लटकी है। जोशी ने आरोप लगाया कि विभाग इन संस्थानों के खाली अकादमिक पदों को भरने में पहले से दोहरी नीति अपनाता आया है। इन संस्थानों के खाली पदों को आम शिक्षक के लिए सार्वजनिक नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि डायटों का ठीक से कोटिकरण भी नहीं किया गया है। एससीईआरटी और डायटों से पिछले साल सुगम से दुर्गम डायटों में स्थानांतरित किए गए शिक्षक इस साल फिर से सुगम से दुर्गम की पात्रता सूची में आ जाएंगे।

Comments