Tehri Garhwal: टिहरी की इस शिक्षिका की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, परिजनो में मचा कोहराम, जिले के शिक्षकों में व्याप्त हुई शोक की लहर।

टिहरी जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां कोटी कॉलोनी चंबा मार्ग पर नैल के पास अल्टो सवार शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। शिक्षिका सोमवार सुबह-सुबह अपने घर भागीरथीपुरम से विद्यालय के लिए निकली थी कि नैल के पास यह दुखद हादसा हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक कोटी कॉलोनी चंबा मार्ग पर नैल गांव के पास अल्टो सवार शिक्षिका की सामने से आ रही कार की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षिका का नाम गीता रावत, पत्नी शिवेंद्र सिंह रावत उम्र करीब 45 वर्ष बताया जा रहा है। वह राजकीय इंटर कॉलेज बगासूधार में सहायक अध्यापक एलटी के पद पर कार्यरत थी और अपने आवास से अपने निजी वाहन अल्टो से रोजाना की भाती कोटि कॉलोनी होते हुए नैल पहुंची ही थी। वहां से पैदल ही शिक्षिका को रोज की भांति विद्यालय निकलना था। जानकारी के मुताबिक नैल पहुंचने पर सामने से आ रही कार ने उनकी अल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    शिक्षिका गीता रावत की सड़क दुर्घटना से आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी के शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। उनके अचानक इस तरह चले जाने से जहां परिजनो में कोहराम मचा है वहीं जिले के शिक्षकों को इस घटना पर यकीन नहीं हो पा रहा है। अनेक शिक्षकों ने शिक्षिका के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

Comments

  1. हरि ॐ शांति


    ReplyDelete
  2. बहुत ही दुखद। ओम शान्ति ओम

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।