Tehri Garhwal: यहां गलत आचरण की शिकायत पर फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा, शिक्षक की कर डाली पिटाई

 


टिहरी जिले के चंबा ब्लाक में के नकोट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कुछ लोगों द्वारा एक शिक्षक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक पर अनैतिक कार्यों की आरोप लगे थे और कथित रूप से कार्यवाही न होने से नाराज लोगों ने लंबी छुट्टी से लौटे शिक्षक की पिटाई कर डाली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक लंबे समय से विवादों में रहा है जिससे लोग उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। करीब सालभर पहले शिक्षक ने एक छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया था, इसकी शिकायत करने पर शिक्षक ने लिखित रूप में माफी मांगी थी। लेकिन उसके बाद भी शिक्षक ने अपने व्यवहार में कोई सुधार नहीं किया। जिससे अभिभावकों में उसके प्रति नाराजगी थी। विवादित स्थिति के बाद शिक्षक छुट्टी चला गया था।  लेकिन जब वह शुक्रवार सुबह इंटर कालेज में छुट्टी से लौटा तो इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और शिक्षक की पिटाई कर डाली।

अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिए ज्ञापन में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराने की मांग की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं सौंपी गई है। टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने मीडिया को बताया कि चंबा विकासखंड के एक विद्यालय से शिक्षक की शिकायत मिली है। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी चंबा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

आगे पढ़ने के लिए यहां टच करें

Comments