Tehri Garhwal: टिहरी के रविंद्र को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी का माहोल, विषम परिस्थितियां भी नही रोक पाई कदम।

टिहरी के थौलधार ब्लाक के ग्राम क्यारी के रविंद्र सिंह राणा (18 वर्ष) पुत्र भीम सिंह राणा ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडिम में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 10 और 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। रविंद्र की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र व गांव में खुशी की लहर है।

सामान्य परिवार और साधारण कृषक के बेटे की इस उपलब्धि से लोग खासे उत्साहित हैं। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य (बंस्यूल) जयवीर सिंह रावत ने बताया कि बचपन में ही रविंद्र की मां की मृत्यु हो गई थी। रविंद्र को उसके दादा त्रेपन सिंह व दादी इलमा देवी ने पालन पोषण किया है। बीते वर्ष दादी की भी लंबी बीमार के बाद मौत हो गई। रविंद्र ने तमाम परेशानी झेलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। रविंद्र का चयन नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए भी हुआ। लगातार खेलों में सक्रियता के चलते रविंद्र को यह उपलब्धि मिली है। दादा त्रेपन सिंह, पिता भीम सिंह राणा, अध्यापक सोबेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान रेशमा राणा, क्षेपंस गोपाल चमोली, मामा सुंदर सिंह, चैन सिंह, तेग सिंह, चंदन सिंह, विजय सिंह रावत, पूर्व प्रधान हुकुम दास, बचन दास, रामकृष्ण नौटियाल आदि ने रविंद्र को इस उपलब्धि के बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।

आगे पढ़ने के लिए यहां टच करें

For Sale 
Toshiba E-Studio 163 Copier Machine Available for immediate sale. Photo copier machine is working in very good and excellent condition. All the parts are original in it. All functions are working well. Only genuine buyer can contact here. 


Comments

  1. हार्दिक शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाईयां रविन्द्र जी 💐💐💐💐💐💐🎉🎉🎉🎉🎉 हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

    ReplyDelete
  2. प्रिय रवीन्द्र आपको राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने की बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। (एकअध्यापक)

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।