Uttarakhand Board Improvement Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड द्वारा परीक्षाफल सुधार परीक्षा की भ्रांतियों के निवारण के लिए एक बार फिर जारी किए यह विस्तृत दिशा-निर्देश,

 Uttarakhand Board Improvement Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा तमाम तरह की जिज्ञासाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा एक बार फिर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अपर सचिव बीएमएस रावत द्वारा सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि बोर्ड कार्यालय को आए दिन परीक्षाफल सुधार परीक्षा को लेकर दूरभाष पर परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा तमाम प्रकार की भ्रांतियों के निराकरण के लिए पूछताछ की जा रही है। जिन्हे ध्यान में रखते हुए परीक्षाफल सुधार परीक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की जिज्ञासायें एवं उनके समाधान सम्बन्धी निर्देश इस आशय के साथ निर्गत किया जा रहा है कि इस निर्देश पत्र से तत्काल विभिन्न विद्यालयों को उनके खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से अवगत कराने का कष्ट करें।




Comments