Uttarakhand Police constable recruitment: उत्तराखंड में 1550 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होगी शीघ्र, सीएम धामी ने की यह घोषणा

सीएम धामी, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए
 Uttarakhand Police constable recruitment: उत्तराखंड पुलिस में करियर की संभावना देख रही युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जी हां उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती होगी। इस आशय की घोषणा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान की है। इस दौरान सीएम धामी ने हाल में ही चयनित उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी जनपदीय पुलिस, आरक्षी पीएसी/आईआरबी तथा फायरमैन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए सरकार गंभीर

    सीएम ने पुलिस भर्ती में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की है कि राज्य में शीघ्र ही 1550 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से भर्तियों में नकल की बात सामने आ रही थी। इसे लेकर सरकार सख्त है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू हुआ है। किसी भी युवा के साथ सरकार अन्याय नहीं होने देगी। राज्य में भर्ती परीक्षाओं और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए सरकार गंभीर है और गड़बड़ी में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

JOIN MILITARY NURSING SERVICE B.Sc. (NURSING) COURSE - 2023 सैन्य नर्सिंग सेवा बीएससी (नर्सिंग) कोर्स 2023 के लिए शानदार मौका, यहां करें आवेदन।

Comments