Uttarakhand SCERT-FLN: उत्तराखंड राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान(सीमेट) में प्राथमिक शिक्षकों के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) प्रशिक्षण मॉड्यूल कार्यशाला हुई संपन्न। गणित, भाषा और विद्यालय सुरक्षा पर आधारित मॉड्यूल किए गए तैयार

 

उत्तराखंड राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान(सीमेट) के सभागार में निपुण भारत योजना के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान यानी FLN पर प्राथमिक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला में राज्य के सभी जनपदों के डाइट के के प्रतिनिधियों, प्राथमिक शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रही अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

राज्य में कार्यरत करीब 24000 प्राथमिक शिक्षकों के लिए FLN के तहत प्रशिक्षण मॉडल तैयार करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और समग्र शिक्षा द्वारा सीमेट सभागार में पांच दिवसीय माड्यूल्स विकाश कार्यशाला का आयोजन किया गया। शैक्षिक सत्र 2023 24 में निपुण भारत के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान FLN पर आधारित कार्यशाला के पहले चरण में गणित और भाषा पर आधारित साक्षरता और अंक ज्ञान पर और अंतिम दिन विद्यालय सुरक्षा से संबंधित मॉड्यूल तैयार किए गए। कार्यशाला में FLN आधारित गणित विषय पर 9, भाषा में 10 और विद्यालय सुरक्षा पर तीन माड्यूल्स तैयार किए गए।

कार्यशाला में प्रदर्शन व अभ्यास और सीखने के संसाधनों के रूप में कक्षा वीडियो का उपयोग करने के साथ गतिविधि आधारित सीखने के अनुभवों को डिजाइन करने पर जोर दिया गया। इस दौरान प्रत्येक दिन की शुरुआत निपुण भारत के प्रेरणा गीत और निपुण प्रतिज्ञा के साथ रोचक ढंग से हुई। कार्यक्रम में 13 ज़िलों से आए जिला संदर्भ व्यक्तियों को अपने ज़िलों में प्रशिक्षण के प्रत्येक दिन की शुरुआत निपुण प्रेरणा गीत के साथ करने की अपील की गई है।

  कार्यक्रम का संचालन एससीईआरटी के अपर निदेशक डॉ. आ.डी शर्मा, उप निदेशक डॉ. हिमानी बिष्ट, सहायक निदेशक डॉ. के.एन बिजलवान, उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युम्न रावत, एफएलएन के समन्वयक डॉ. राकेश गैरोला और योगेंद्र नेगी के द्वारा किया किया।इस कार्यशाला में 13 ज़िलों से DIET FLN के समन्वयक, राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों सहित उत्तराखंड में कार्यरत सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन, रूम टू रीड, सम्पर्क फ़ाउंडेशन, अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन और प्रथम एजुकेशन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी मॉड्यूल डिजाइन वर्कशॉप में प्रतिभाग किया लिया।

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

  

Comments