School Education Uttarakhand: स्कूल जा रहे शिक्षकों की कार को टैक्सी चालकों ने रोका, शिक्षक शिक्षिकाओं से अभद्रता और हाथापाई करते हुए कार को किया क्षतिग्रस्त, शिक्षकों ने पुलिस से की सख्त कार्यवाही की मांग, तो राजकीय शिक्षक संघ ने लिया प्रकरण का संज्ञान

Himwant Educational News: अपनी कार से स्कूल जा रहे राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के शिक्षक और कुछ शिक्षिकाओं के साथ टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों द्वारा मारपीट और अभद्रता करने के साथ ही शिक्षकों को सड़क पर घंटो रोक दिया। शिक्षकों ने थाना पुलिस को इस आशय की तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। सूचना मिलने पर राजकीय शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
शिक्षकों को स्कूल पहुंचने से जबरन रोक टैक्सी चालको ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
घटना का विडियो यहां देखें
 जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के व्यायाम शिक्षक दिनेश गुसाईं अपनी कार से बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ की शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय जा रहे थे, कि थत्यूड़ से तीन किलोमीटर पहले टैक्सी यूनियन से जुड़े करीब 15-20 लोगों ने शिक्षकों के वाहन को जबरन रोक दिया। शिक्षक कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपियों ने शिक्षक दिनेश गोसाई को वाहन से बाहर खींच कर हाथापाई शुरू कर दी। आरोपियों ने बीच बचाव में आई महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्र व्यवहार और धक्का मुक्की करने के आरोप लगे है। बताया जा रहा है की आरोपियों के अन्य साथियों ने मौके पर पहुंचकर शिक्षकों की कार के टायरों की हवा निकालकर कार को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की है। 
घटना का विडियो यहां देखें
  देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपी टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों ने न केवल शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया बल्कि उन्हें घंटो तक सड़क पर घेर कर रखते हुए स्कूल पहुंचने से भी रोक दिया। शिक्षकों की कार में सवार बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ की लेक्चर फिजिक्स कुसुम पंवार ने 'हिमवंत' संपादक को बताया कि स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े लोग शिक्षकों के अपने वाहनों से आवागमन से नाराज रहते हैं। पहले कई बार शिक्षक टैक्सी यूनियन के वाहनों से आवागमन करते रहे, किंतु मनमाना किराया वसूल करने और समय पर स्कूल न पहुंचने को लेकर पिछले लंबे समय से शिक्षक आपस में पुल कर अपने वाहनों से स्कूल पहुंच रहे हैं। पीड़ितों ने कहा है कि यूनियन से जुड़े टैक्सी चालकों द्वारा पहले भी शिक्षकों के साथ कई बार अभद्र व्यवहार किया गया है किंतु इस बार टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया। उधर हिमवंत संपादक ने टैक्सी यूनियन का पक्ष जानने की कोशिश की लिकिन किसी भी पदाधिकारी से बात नही हो पाई है।
घटना का विडियो यहां देखें
 शिक्षकों की ओर से टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों के खिलाफ अभद्रता, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, महिला शिक्षकों के साथ अभद्रता और निजी वाहन को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत करते हुए पुलिस से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में संगीता थपलियाल, कुसुम पवार, मनीषा चंद, सुमित रावत, मल्टी नौटियाल, रश्मि जोशी, कुसुमलता कथैत, अंकिता बंगारी और चंचल बब्बर आदि के हस्ताक्षर हैं।
मामले पर पुलिस तत्काल करें कार्यवाही- प्रांतीय अध्यक्ष, राम सिंह चौहान
     उधर राजकीय शिक्षक संघ ने इस प्रकरण का संज्ञान लेकर शिक्षकों के साथ किए गए अभद्र आचरण की निंदा करते हुए पुलिस से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षक संघ इस मुद्दे पर पुलिस कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहा है, शिक्षकों के साथ ऐसे अमानवीय व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाचार लिखे जाने के समय बड़ी संख्या में शिक्षक स्थानीय पुलिस थाने में पहुंचे हुए थे। उधर पुलिस ने आरोपियों को भी थाने बुला लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही करेगी। बड़ी संख्या में शिक्षक और अन्य यूजर्स सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और फोटोग्राफ शेयर करते हुए टैक्सी चालकों की मनमानी को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।  घटना का विडियो यहां देखें

Comments

  1. पत्रकार महोदय जी कभी भी खबर एकतरफा नहीं लगानी चाहिए और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से भी वार्ता करके उनके बयान को भी सबके सम्मुख लाना चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. मनमाना किराया दो नहीं तो ये गुंडा गर्दी करेंगे वाहन किस लिए लिए है। घर मे खडे रखने को???
      कार पूल करके अपने कार्य स्थल पर जाना क्या कोई अपराध है???
      इन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

      Delete
    2. मतलब सारी रामायण पढ़ कर भी तुम पूछो सीता किसका बाप, अब क्या अग्नि परीक्षा देकर साबित करना पड़ेगा उन्हें यह मसला पहले भी टैक्सी वाहन चालकों के द्वारा किया गया है पहले तो वहा सिर्फ मनचाहा किराया ही वसूलते थे अब ये सब साले हाथापाई पर भी उतर गए, उक्त हरामखोरो पर कार्यवाही करते हुए सबकी वाट लगा दो ।

      Delete
  2. टैक्सी वालों की मनमानी तो हर जगह है इनकी वजह से परेशान होकर शिक्षक अपने वाहनों से कार पूलिंग के जरिए जाने लगे हैं । टैक्सी वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।