Uttarakhand Police constable recruitment: युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 1500 पदों पर शीघ्र शुरू होने जा रही है भर्ती

Himwant Educational News: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 1500 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। इसके  लिए सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जा रहा है। पुलिस विभाग में कुछ समय पहले एएसआई के नए पद सृजित करते हुए 1700 हेड कांस्टेबल को प्रोन्नति देकर एएसआई बनाया था। जिसके चलते विभाग में अब हेड कांस्टेबल के 1550 पद रिक्त चल रहे हैं। जिनको भरने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में घोषणा भी की थी।
   मौजूदा समय प्रदेश में कांस्टेबलों की काफी कमी महसूस की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के पश्चात अधिकारियों के साथ बैठक कर पदों को भरने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए इसका अभियाचन लोक सेवा आयोग की भेजने के निर्देश दिए हैं। कांस्टेबलों की कमी के कारण रात्रि गश्त की दिक्कत हो रही है तथा इस मानसून सीजन में जगह-जगह पुलिस को राहत कार्य से भी कम पुलिस संख्या बल के चलते जूझना पड़ रहा है। ऐसे में लोक सेवा आयोग से शीघ्र 1500 पदों पर भर्ती होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।